UP Politics News: उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस की जीत से गदगद अखिलेश यादव, एक्स पर मतदाताओं को लेकर किया ये भावुक पोस्ट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Jun, 2024 08:44 AM

akhilesh yadav elated with the victory of sp congress in uttar pradesh

UP Politics News: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रिय ‘उप्र के समझदार मतदाताओं’उप्र में इंडिया गठबंधन की...

(अश्वनी कुमार सिंह)UP Politics News: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रिय ‘उप्र के समझदार मतदाताओं’उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ : 

 

- उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है। 
- ⁠ये PDA के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं। 
- ⁠ये नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है। 
- ये नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है। ⁠
- ⁠ये किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नयी उम्मीदों की जीत है। 
- ⁠ये सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोचवाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है। 
- ⁠ये निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है। 
- ⁠ये संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है। 
- ⁠ये लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है। 
- ⁠ये ग़रीब की जीत है। 
- ⁠ये लोकतंत्र की जीत है।
- ⁠ये सकारात्मक राजनीति की जीत है। 
- ⁠ये मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है।

ये INDIA की टीम और PDA की रणनीति की जीत है।

प्रिय मतदाताओं आपने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल। इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं। 

जनता जीतती रहे…!!! 

आपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएँगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएँ! 

जनता ज़िंदाबाद!!!

आपका 
अखिलेश

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!