ताजनगरी में देखने को मिला अखिलेश का क्रेज, दीवानों ने बनाई सबसे बड़ी ‘सपा टोपी’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Dec, 2017 05:23 PM

akhilesh  s craze to be seen in tajjani  the biggest   sp hat   made by diwans

भले ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार काबिज है, लेकिन समाजवादी पार्टी अभी भी जनता के दिलों में राज करती है। इसी की जीती-जागती उदाहरण ताजनगरी आगरा में देखने को मिली। यहां..

आगराः भले ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार काबिज है, लेकिन समाजवादी पार्टी अभी भी जनता के दिलों में राज करती है। इसी की जीती-जागती उदाहरण ताजनगरी आगरा में देखने को मिली। यहां 2 भाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के लिए एक बड़ी समाजवादी टोपी तैयार की है। इसका वजन 25 किलो और साइज 25 फुट बाई 6 फुट है। दोनों भाइयों द्वारा बनाई गई टोपी इस समय ताज नगरी आगरा में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानिए टोपी बनाने का राज 
जानकारी के अनुसार शाहगंज में रहने वाले भाई अनीस और फैजल खानदानी दर्जी हैं।अनीस और फैजल का खानदान समाजवादी पार्टी का प्रशंसक रहा है। यह दोनों भाई भी अखिलेश यादव के प्रशंसक हैं। ऐसे में कुछ अलग करने के लिए इन्होंने अखिलेश यादव के लिए एक समाजवादी टोपी तैयार की है। इसके लिए उन्होंने पहले इंटरनेट पर सर्चिंग की है ताकि इस बार वो विश्व रिकॉर्ड बनाने से न चूंके।

दर्ज कराएंगे वर्ल्ड रिकार्ड
अनीस ने बताया कि उन्होंने 51 मीटर डबल अर्ज का खादी कपड़ा लेकर 6 घंटे की मेहनत के बाद 10 किलो वजन की करीब 25 फ़ीट लंबी और 6 फुट चौड़ी टोपी तैयार की है। टोपी की लागत कुल 5,500 रुपए आई है। उन्होंने इसे वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल कराने के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन कर दिया है।

अखिलेश यादव को देना चाहते हैं गिफ्ट
वहीं अनीस का कहना है कि वो इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिफ्ट करना चाहते हैं और उनकी स्थानीय कार्यकर्ताओ से अपील है कि वो इसमें उनकी मदद करें। फिलहाल, अनीस और फैजल की बनी टोपी को पहनने के लिए 8 लोगों को उसके अंदर जाना पड़ता है तब टोपी अपने शेप में आती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!