Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Dec, 2024 03:57 AM
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों हुए नाबालिग छात्र की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जहां मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस के द्वारा किए गए घटना के खुलासे पर सवालिया निशान उठाते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान मृतक...
Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों हुए नाबालिग छात्र की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जहां मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस के द्वारा किए गए घटना के खुलासे पर सवालिया निशान उठाते हुए थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान मृतक नाबालिक छात्र के पिता ने थाना पुलिस पर घटना को फर्जी तरीके से खुलासा करने और थाना अध्यक्ष के द्वारा घटना में शामिल लोगों को बचाते हुए सिर्फ एक छात्र पर ही घटना का खुलासा करते हुए और लोगों को बचाने का आरोप लगाया है। इस दौरान मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा बताया गया है कि मृतक छात्र की हत्या की वजह एक लड़की थी तो फिर पुलिस उस लड़की को सामने क्यों नहीं ला रही है।
दरअसल, दो दिन पहले मेरठ के थाना कंकरखेड़ा छात्र के वर्णिका सिटी के रहने वाले 17 साल के 11वीं कक्षा के अभिनव नाम के छात्र की उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने हथौड़े से पीट कर हत्या कर दी थी जिसका खुलासा कल मेरठ पुलिस ने किया। पुलिस अधिकारियों ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक छात्र ने हत्यारे छात्र की गर्लफ्रेंड के कुछ अंतरंग फोटो हत्यारे छात्र के मोबाइल से ले लिए थे और उनके सहारे वो इस युवती से संपर्क कर रहा था जिसकी शिकायत युवती ने हत्यारे छात्रा से की। जिसके बाद हत्यारे छात्र ने पूरी साज़िश रचते हुए अभिनव को घर से बुलाया और फिर उसे दूर ले जाकर हथौड़े से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इस घटना को इसी छात्र ने अंजाम दिया था।
हत्या की वजह लड़की तो उसे सामने क्यों नहीं लाया गया: परिजन
वहीं इस घटना के खुलासे से मृतक छात्र के परिजन असहमत नज़र आए जिसके चलते मृतक छात्र के परिजनों ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान मृतक छात्र अभिनव के पिता ने कहा कि थाना पुलिस ने हत्यारे छात्र के परिजनों से मिली भगत कर रकम ले ली है जिसके चलते थाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक छात्रा को ही हत्यारा बताया है जबकि इस घटना में और लोग भी शामिल हैं। इस दौरान मृतक छात्र के पिता ने कहा कि एक छात्र के द्वारा दूसरे छात्र की इतनी निर्मम तरीके से हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए दूसरी जगह ले जाना असंभव है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा बताया गया है कि अभिनव की हत्या की वजह एक युवती थी। वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने कहा कि फिर पुलिस के द्वारा उस युवती को सामने क्यों नहीं लाया गया। वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर थाना पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मामले में जांच कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।