UP में कोरोना से 70 और लोगों की मौत, लखनऊ में सबसे अधिक 15 मौतें

Edited By Umakant yadav,Updated: 22 Aug, 2020 06:01 PM

70 more deaths due to corona in up maximum 15 deaths in lucknow

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 5375 नए मामले सामने आए।

लखनऊ: पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 70 और लोगों की मौत हो गई तथा इस संक्रमण के 5375 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 70 और लोगों की मौत हुई है। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 15 मौतें हुई हैं। विभाग के अनुसार इसके अलावा प्रयागराज और बरेली में 6-6, गोरखपुर वाराणसी और पीलीभीत में 4-4, कुशीनगर, मुरादाबाद और कानपुर नगर में 3-3, जौनपुर और उन्नाव में 2-2 तथा झांसी, देवरिया, बाराबंकी, आजमगढ़, शाहजहांपुर, गाजीपुर, अयोध्या, महराजगंज, बुलंदशहर, मथुरा, बहराइच, इटावा, कन्नौज, रायबरेली, बदायूं, औरैया, भदोही तथा बांदा में कोविड-19 संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

राज्य में कोविड-19 से अब तक 2867 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5375 नए मरीजों का पता लगा है। इनमें 769 नए मामलों के साथ लखनऊ एक बार फिर शीर्ष पर है। इसके अलावा गोरखपुर में 363, प्रयागराज में 300, कानपुर नगर में 231, मुरादाबाद में 156, वाराणसी में 154, बरेली और बाराबंकी में 134-134, झांसी में 117 और अलीगढ़ में 105 नए मरीजों का पता लगा है। इस अवधि में राज्य में 4638 मरीज कोविड-19 संक्रमण से उबर कर ठीक हुए हैं। राज्य में इस वक्त उपचाराधीन मरीज 48294 हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!