सुशासन सप्ताह: खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री बोले- खिलाड़ियों को नौकरियों में 2 प्रतिशत दिया गया है कोटा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Dec, 2022 10:15 PM

2 percent quota has been given to sportspersons in jobs

उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने कहा कि सरकार दो प्रतिशत खेल कोटा को तत्काल प्रभाव से लागू कर चुकी है जिसके तहत अविलम्ब खिलाड़ियों की भर्ती प्रारम्भ हो जायेगी।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने कहा कि सरकार दो प्रतिशत खेल कोटा को तत्काल प्रभाव से लागू कर चुकी है जिसके तहत अविलम्ब खिलाड़ियों की भर्ती प्रारम्भ हो जायेगी।
PunjabKesari
यादव यहां पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर आज के दिन को प्रदेश सरकार द्वारा मनाये जा रहे सुशासन सप्ताह एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत इन्दिरा गांधी स्पोट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में वॉलीबाल-पुरूष वर्ग तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एथलेटिक्स-बालक-बालिका तथा कबड्डी-बालिका खिलाड़ियों की प्रतियोगिता के आयोजन पर सभा को संबोधित कर रहे थे। इसमें जनपद के 21 विकास खण्डों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
PunjabKesari
6 करोड़ 18 लाख से होगा स्टेडियम का जीर्णोद्धार
प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि सरकार ने जनपद में खेल अवस्थापनाओं के विकास के क्रम में 6 करोड़ 18 लाख से स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने के लिए धनराशि अवमुक्त कर दिया गया है एवं 25 करोड़ से भी ऊपर की परियोजना का प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्रेषित कर दिया गया है, जो शीघ्र ही धरातल पर दिखने लगेगा। इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- 100 मी0 दौड़ बालक वर्ग में सुमित यादव-प्रथम, शादान-द्वितीय तथा दिनेश यादव-तृतीय, 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में सुमीत कुमार-प्रथम, अभय चौहान-द्वितीय तथा अभय यादव-तृतीय, 100 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में चंचल यादव, शिवांगी-द्वितीय तथा किरन प्रजापति-तृतीय स्थान पर रहीं।,

600 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में शिवांगी-प्रथम
200 मी0 दौड़ बालिका वर्ग कोमल यादव, श्वेता-द्वितीय तथा खुशी प्रजापति-तृतीय, 400 मी0 दौड़ बालक वर्ग में शुभम यादव-प्रथम, कौशलेन्द्र-द्वितीय तथा शिवम भारती-तृतीय, 400 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में कोमल यादव-प्रथम, खुशी यादव-द्वितीय तथा कोमल पटेल-तृतीय, 600 मी0 दौड़ बालक वर्ग में शुभम यादव-प्रथम, कौशलेन्द्र-द्वितीय तथा जीसस यादव-तृतीय, 600 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में शिवांगी-प्रथम, कोमल पटेल-द्वितीय तथा दिशा-तृतीय स्थान प्राप्त किया। लांग जम्प बालक वर्ग मे स्वयं तिवारी-प्रथम, सुमित यादव-द्वितीय तथा शादान-तृतीय, लांग जम्प बालिका वर्ग में खुशी प्रजापति-प्रथम, कोमल गौतम-द्वितीय तथा संध्या पटेल-तृतीय स्थान पर रहीं।

जानिए, एथलेटिक्स में किसका रहा दबदबा
एथलेटिक्स में सुइथाकलां विकास खण्ड की टीम का दबदबा रहा। कबड्डी जूनियर वर्ग बालिका में मड़ि़याहॅू विकास खण्ड की टीम ने रामनगर विकास खण्ड की टीम पर 20-19 से विजेता हुई। वॉलीबाल पुरूष वर्ग में टी0डी0 कालेज ने औंका की टीम को सीधे सेटों में पराजित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह, जितेन्द्र सिंह, संजय सिंह, निखिल सिंह, महावीर सिंह, रवि यादव आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त जिला परिविक्षा अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव, सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!