mahakumb

मंडप में एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक हुई पुलिस की एंट्री...आधार कार्ड से खुला बड़ा राज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Feb, 2025 11:00 AM

amroha news police raid on fake bride and groom s wedding

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में फर्जीवाड़ा सामने आया है। शनिवार को शिव इंटर कॉलेज में आयोजित इस समारोह में एक शादी के दौरान पुलिस ने अचानक आकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस को दूल्हा- दुल्हन का आधार...

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में फर्जीवाड़ा सामने आया है। शनिवार को शिव इंटर कॉलेज में आयोजित इस समारोह में एक शादी के दौरान पुलिस ने अचानक आकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस को दूल्हा- दुल्हन का आधार कार्ड देखकर मामला संदिग्ध लगा। दूल्हे का आधार कार्ड देख पुलिस को यकीन नहीं हुआ क्योंकि दूल्हा पहले से शादीशुदा था और 3 बच्चों का पिता था। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी।

जानिए, क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, शिव इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था, जहां गजरौला ब्लॉक के बावनपुरा माफी गांव की प्रियंका का विवाह अमरपाल नामक लड़के से तय था। लड़की पक्ष के लोग तो समारोह में पहुंच गए, लेकिन लड़का और उसके परिवार वाले नहीं आए। इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने घपलेबाजी करते हुए प्रियंका की शादी के लिए गांव सलेमपुर गोसाई के कपिल कुमार को दूल्हा बना दिया। कपिल ने अमरपाल का आधार कार्ड भी इस्तेमाल किया और नाम के साथ मंडप में एंट्री की। बताया जा रहा है कि जब शादी के कार्यक्रम में यह सब हो रहा था, तब किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कपिल पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता है, जिसकी पत्नी का नाम कोमल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और यह साबित हो गया कि कपिल ने धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तुरंत शादी को रोक दिया और दहेज के सामान को वापस ले लिया।

आरोप और कार्रवाई
पंखुरी जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है और आरोपित युवक और युवती के खिलाफ शासकीय धनराशि के अपहरण, धोखाधड़ी और गलत तरीके से लाभ लेने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस फर्जीवाड़े के चलते दुल्हा-दुल्हन और उनके परिवारों के अरमान चूर हो गए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!