ताजमहल देखने पहुंची थी विदेशी लड़की, उदास चेहरा देख दारोगा ने पूछा- क्या हुआ? जवाब सुन चौंकी पुलिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Feb, 2025 01:29 PM

agra news a foreign girl had come to see the taj mahal

Agra news: आगरा में ताजमहल घूमने आई जापान की एक महिला पर्यटक के साथ एक दिलचस्प घटना घटी। 5000 किलोमीटर का सफर तय करके अपनी दोस्तों के साथ ताजमहल देखने आई इस महिला का मोबाइल फोन रास्ते में गिर गया। हालांकि, आगरा पुलिस ने अपनी तत्परता से महिला का फोन...

Agra news: आगरा में ताजमहल घूमने आई जापान की एक महिला पर्यटक के साथ एक दिलचस्प घटना घटी। 5000 किलोमीटर का सफर तय करके अपनी दोस्तों के साथ ताजमहल देखने आई इस महिला का मोबाइल फोन रास्ते में गिर गया। हालांकि, आगरा पुलिस ने अपनी तत्परता से महिला का फोन जल्दी ही ढूंढ निकाला और उसे वापस सौंप दिया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
जापान की निवासी साकामोटो एरिसा और उनके दोस्त आगरा पहुंचे और ताजमहल जाने के लिए होटल से निकले। लेकिन रास्ते में उनका आईफोन गिर गया, जिससे वह परेशान हो गईं। महिला पर्यटक ने इस बारे में थाना पर्यटन की प्रभारी प्रीति चौधरी को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। प्रीति चौधरी और उनकी टीम ने घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों की मदद से फोन की तलाश शुरू की। महज कुछ ही मिनटों में पुलिस ने महिला का खोया हुआ फोन ढूंढ निकाला। इसके बाद पुलिस ने महिला को सूचना दी कि उनका फोन पर्यटन थाने में सुरक्षित है और वह वहां से अपना फोन ले सकती हैं।

पुलिस का धन्यवाद
जब महिला पर्यटक थाने पहुंचीं और उनका फोन वापस किया गया, तो वह बेहद खुश और आंसुओं से भरी आंखों के साथ पुलिस का धन्यवाद करती हुई नजर आईं। इस घटना ने यह साबित किया कि आगरा पुलिस ना केवल अपनी सुरक्षा सेवाओं के लिए बल्कि पर्यटकों की मदद करने में भी बहुत सक्रिय है। यह घटना न केवल महिला के लिए राहत का कारण बनी, बल्कि यह दिखाती है कि कैसे पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान ला सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!