Edited By prachi,Updated: 01 Feb, 2020 05:40 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरे बजट किया। जहां एक तरफ सत्तापक्ष इस बजट की तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस बजट का निराशाजनक बता रहा है। बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव ने बजट की सराहना करते हुए कहा...
पटना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरे बजट किया। जहां एक तरफ सत्तापक्ष इस बजट की तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस बजट का निराशाजनक बता रहा है।
बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें सरकार ने हर तबके पर ध्यान दिया है। साथ ही इसमें किसानों और मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं नंद किशोर यादव ने कहा कि हम इस केंद्रीय बजट के लिए सरकार को 100 फीसदी अंक देंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट संसद में पेश करने के दौरान इस बात का ऐलान किया कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बड़ा हिस्सा बेचेगी और इसमें आईपीओ (IPO) लाया जाएगा। इस पर नंद किशोर यादव ने कहा कि इसका आना स्वाभाविक प्रतिक्रिया है, आय बढ़ाने के लिए कुछ तो करना ही पड़ेगा।