बहराइच हिंसा पर योगी सरकार सख्त, CO को किया सस्पेंड, अब तक 7 पुलिसकर्मियों पर कर चुकी है कार्रवाई

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Oct, 2024 08:45 AM

yogi government strict in bahraich violence action taken against

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त एक्शन में दिखाई दे रही है। दरअसल, आज सरकार ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए सीओ को सस्पेंड कर दिया अब तक इस घटना में कुल 7 पुलिसवालों पर कार्रवाई...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त एक्शन में दिखाई दे रही है। दरअसल, आज सरकार ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए सीओ को सस्पेंड कर दिया अब तक इस घटना में कुल 7 पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है। महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान राम गोपाल मिश्रा (22) की हत्या के बाद जिले में तनाव बढ़ गया, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अमिताभ यश सहित शीर्ष अधिकारियों को बहराइच भेजा।

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें खूब वायरल हुईं, जिनमें यश को हाथ में पिस्तौल लिए कुछ लोगों को खदेड़ते हुए देखा गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने मंगलवार को बताया, “चारों तरफ से भीड़ जमा हो गई थी। एक जगह पर दो मोटरसाइकिल जला दीं गयीं जबकि दूसरी जगह पर दो अन्य वाहन जला दिए गए। यहीं पर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने कदम बढ़ाया और नशे में धुत असामाजिक तत्वों का पीछा किया।

सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता
अमिताभ यश रात में भी पुलिसकर्मियों के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए सड़क के उसी हिस्से पर गए। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए नेतृत्व के महत्व और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। ओपी सिंह ने मंगलवार को  कहा, “आगे आकर नेतृत्व करना बहुत महत्वपूर्ण है। जब पुलिस का कोई वरिष्ठ अधिकारी बल का नेतृत्व करता है तो वह पूरे तंत्र को सक्रिय कर देता है और आप कानून-व्यवस्था की स्थिति को बहाल करने की कोशिश में जुट जाते हैं। और यही हुआ।

घटना में लिप्त उपद्रवियों की धरपकड़ जारी
 उप्र के एक अन्य पूर्व डीजीपी और भाजपा के राज्‍यसभा सदस्‍य बृजलाल ने कहा कि जब अधिकारी नेतृत्व करता है तो बल का मनोबल बढ़ता है। अभिताभ यश ने बताया कि घटना में लिप्त उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों का इतिहास खंगालने के लिए अतिक्ति टीम लगायी गयी है। वहीं उपद्रवियों के पिछले इतिहास को खंगालने के साथ-साथ उनके मुकदमों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे शहर के साथ प्रभावित इलाकों में लगातार गश्त लगाई जा रही है। बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि अब तक 52 उपद्रवियों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार को 26-26 उपद्रवियों को जेल भेजा गया। शुक्ला ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में उच्च अधिकारियों के साथ लगातार गश्त की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!