Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Nov, 2024 01:46 AM
करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने सोमवार को विवादित बयान में कहा कि पुलिस को अपराधियों के पैर में नहीं बल्कि सिर में गोली मारनी चाहिये।
Deoria News, (विशाल चौबे): करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने सोमवार को विवादित बयान में कहा कि पुलिस को अपराधियों के पैर में नहीं बल्कि सिर में गोली मारनी चाहिये।
पुलिस के नकारेपन के कारण क्षत्रिय समाज के नौजवानों की हो रही हत्या
देवरिया जिले के एकौना क्षेत्र में मृतक विशाल सिंह के गाँव हौली बलिया पंहुचे कर उनके परिजनों से मिलने के बाद कहा कि पुलिस को 48 घंटे में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का समय दिया। उन्होंने कहा कि देवरिया पुलिस के नकारेपन के कारण क्षत्रिय समाज के नौजवानों की हत्या हो रही है। अभी निहाल सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। पुलिस की कायराना हरकत से अपराधियो का मनोबल बढ़ गया है।
अपराध के मामले में देश भर में ट्रेंड कर रहा देवरिया
उन्होंने कहा कि देवरिया अपराध के मामले में देश भर में ट्रेंड कर रहा। करणी सेना पुलिस को 48 घंटे का समय दे रही है। यदि 48 घंटे में विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना देवरिया का इतिहास बदल देगी। पुलिस अपराधियो के पैर में नहीं सीने में गोली मारे। मुठभेड़ में पैर में गोली मारने का नाटक बंद होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के लापरवाह रवैए से क्षत्रिय समाज के नौजवान मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशाल के पिता ने 48 घंटे का समय दिया है। यदि निर्धारित समय मे विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो करणी सेना के नौजवान देवरिया पुलिस की ईंट से ईंट बजाने को विवश होंगे।