योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, यूपी कैबिनेट ने इको टूरिज्म बोर्ड के गठन को दी मंजूरी

Edited By Imran,Updated: 16 Aug, 2022 02:31 PM

up cabinet approves formation of eco tourism board

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्तावों के गठन को मंजूरी दी गई है। बैठक में यूपी इको टूरिज्म बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्तावों के गठन को मंजूरी दी गई है। बैठक में यूपी इको टूरिज्म बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अंग्रेजों के जमाने से जेल मैन्युअल को लेकर चले आ रहे कानूनों में बदलवा के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

अब बंदियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
947 का जेल मैनुअल बदला जाएगा। इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। अब सभी राज्यों में एक समान जेल मैन्युअल लागू होना है। इसी कड़ी में नया मैन्युअल लागू होगा। अब राइफल की जगह पिस्टल, इंसास राइफल सहित कई आधुनिक उपकरण रहेंगे। रजवाड़ो की बंदी, काला पानी, यूरोपीय बंदी आदि व्यवस्था समाप्त की गई है। जेल की चार श्रेणी होंगी। श्रेणी ए की जेल में 2000 से अधिक बंदी, बी में 2000 से 1500, सी में 1500 से 1000 और श्रेणी डी में 1000 से कम बंदी रहेंगे। पहले बंदी स्वयं के खर्च से दाढ़ी बनवाते थे, अब सार्वजनिक व्यवस्था रहेगी। कारागार उच्च सुरक्षा वाले होंगे।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
1. यूपी के नए जेल मैन्युअल को मिली मंजूरी
2. औद्योगिक विकास यानी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी
3. रामपुर में नए फायर स्टेशन के प्रस्ताव पर लगी मुहर
4. ऊर्जा विभाग की 2 कंपनियां की गई मर्ज
5. जल विधुत निगम और जवाहर निगम को किया गया मर्ज
6. नगर विकास के कई प्रस्ताव पर मुहर
7. कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मंजूरी
8. नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी
9. जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए निर्देश
10. पर्यटन विभाग द्वारा इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी
11. प्रतापगढ़ नगर में मांधाता बाजार नगर पंचायत के गठन का प्रस्ताव हुआ मंजूर
12. जौनपुर की मुंगरा बादशाह नगर पालिका के क्षेत्रफल में विस्तार का प्रस्ताव मंजूर
13. बुंदेलखंड में 15 करोड़ अन्य क्षेत्र में 10 करोड़ की सब्सिडी की थी व्यवस्था
14. अब नॉन बुंदेलखंड में 7% बुंदेलखंड में 10% अधिक सब्सिडी मिलेगी
15. अब समयसीमा के अंदर ही उधोग स्थापित करने पर मिलेगी सब्सिडी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!