Edited By Purnima Singh,Updated: 28 Mar, 2025 01:51 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला समने आया है। यहां चालान काटे जाने से नाराज एक लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला समने आया है। यहां चालान काटे जाने से नाराज एक लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लाइनमैन के हेलमेट न लगाने पर पुलिस ने काटा चालान
पूरा मामला हरदोई के सवायजपुर थाना क्षेत्र का है। सवायजपुर पावर हाउस का एक लाइनमैन उपेंद्र यादव बिजली की खराबी ठीक करने जा रहा था। तभी वृंदावन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह ने उसे रोक लिया। लाइनमैन बाइक से था और उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने उसका चालान काट दिया। लाइनमैन ने समझाया भी कि वह फॉल्ट ठीक करने जा रहा है और काम के दौरान बार-बार झुकना पड़ता है, इसलिए हेलमेट पहनने में दिक्कत होती है। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।
थाना प्रभारी ने दी धमकी
पुलिस के इस कृत्य से नाराज लाइनमैन ने इसकी शिकायत जूनियर इंजीनियर सरफराज अहमद से की। जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर वहां की बिजली सप्लाई काट दी। बिजली कटते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी परेशान होकर बाहर निकले तो उन्होंने ये नजारा देखा। लाइनमैन ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने जूनियर इंजीनियर की गाड़ी की फोटो खींचकर धमकी दी।
थाने में चल रही थी बिना मीटर के बिजली
बिजली कर्मियों ने एक वीडियो जारी कर बताया कि थाने में बिना मीटर के बिजली चल रही थी। वीडियो में थाना प्रभारी फरियादियों के साथ बैठे हुए हैं। वायरल वीडियो में बिजलीकर्मी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि सवायजपुर थाने में बिना मीटर बिजली चल रही है। इसलिए हमने बिजली कटवा दी है। बता दें कि इस वीडियो को थाने के बाहर से बनाया गया है।