mahakumb

सऊदी अरब से युवक का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Feb, 2025 06:38 PM

the body of a young man from saudi arabia reached home

अंबेडकरनगर के लखनिया गांव निवासी अखिलेश कुमार का शव सऊदी अरब से उनके घर पहुंच गया है। शव देखकर परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया। अखिलेश कुमार की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रियाद में अलक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में काम...

अम्बेडकर नगर (कार्तिकेय द्विवेदी ): अंबेडकरनगर के लखनिया गांव निवासी अखिलेश कुमार का शव सऊदी अरब से उनके घर पहुंच गया है। शव देखकर परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया। अखिलेश कुमार की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह रियाद में अलक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में काम करते थे। 38 वर्षीय अखिलेश दो साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में सऊदी अरब गए थे, लेकिन उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

PunjabKesari

परिजनों के मुताबिक 27 जनवरी को अचानक उनका परिजनों से संपर्क टूट गया। जिसके बाद सऊदी अरब में रहे वाले परिचित से पता चला कि उसकी मौत हो गई है। परिवार को विदेश से शव मंगाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसके बाद उन्होंने सुल्तानपुर के रहने वाले अब्दुल हक नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता से मुलाकात की उसके बाद उनके प्रयास से शव को गृह जनपद लाया जा सका है।

उन्होंने बताया विदेश मंत्री को पत्र लिखा उसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। फिर रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया। सऊदी अरब सरकार ने जांच पूरी कर शव भेजने की अनुमति दी। 22 दिन के इंतजार के बाद 18 फरवरी को अखिलेश का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। परिवार को अंतिम दर्शन का मौका मिल सका। शव के घर पहुंचते ही गांव में शोक छा गया। क्षेत्र के लोगों ने इस मानवीय कार्य के लिए अब्दुल हक की सराहना की। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!