mahakumb

महाकुंभ में टला बड़ा हादसा: संगम में अचानक डूबने लगी नाव, सेरेस्क्यू टीम ने बचाई 17 श्रद्धालुओं की जान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Feb, 2025 11:08 AM

the boat suddenly started sinking the rescue team saved 17 lives

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ का समापन अब करीब है, और श्रद्धालुओं की भीड़ भी घटने लगी है। हाल ही में, भारी भीड़ के कारण महाकुंभ में कुछ हादसे हुए थे, लेकिन एक बड़ा हादसा यहां टल गया। गंगा नदी में एक डूबती हुई नाव...

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ का समापन अब करीब है, और श्रद्धालुओं की भीड़ भी घटने लगी है। हाल ही में, भारी भीड़ के कारण महाकुंभ में कुछ हादसे हुए थे, लेकिन एक बड़ा हादसा यहां टल गया। गंगा नदी में एक डूबती हुई नाव से 17 लोगों को एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) के बचावकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया।

प्रयागराज में अचानक डूबने लगी यात्रियों से भरी नाव
मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीआरएफ ने एक बयान में बताया कि संगम के बीच में एक नाव जिनमें 17 यात्री सवार थे, वह अनियंत्रित होकर डूबने लगी। नाव पर सवार लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस गंभीर स्थिति को देखकर एनडीआरएफ के गश्त कर रहे बचावकर्मी घटनास्थल पर तेजी से पहुंचे और श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया। एनडीआरएफ ने 9 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाया, जबकि बाकी 8 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने बचाया।

सेरेस्क्यू टीम ने बचाई 17 श्रद्धालुओं की जान
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय घटी जब श्रद्धालु किला घाट से नाव में सवार होकर संगम की ओर जा रहे थे। कुछ दूरी तय करने के बाद नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई। घटना के बाद घाट पर हड़कंप मच गया और लोग घबराहट में चिल्लाने लगे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही तैनात एनडीआरएफ की टीम तुरंत एक्शन में आई और सभी को सुरक्षित बचा लिया।

कुछ दिन पहले भी संगम में अनियंत्रित होकर पलट गई थी नाव
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब ऐसी घटना हुई। कुछ दिन पहले भी संगम में एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें 10 लोग सवार थे। उस घटना के बाद भी एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की इस तत्परता और साहसिक कार्य को देखकर यह साबित हो गया कि इन बलों की सक्रियता से ही बड़ी से बड़ी आपात स्थिति से बचा जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!