mahakumb

ट्रेन की जनरल बोगी में मिली 'एक करोड़' की चांदी ; बोरी लेकर खड़े शख्स पर GRP को हुआ शक.....तलाशी करने पर पुलिस के उड़े होश

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Mar, 2025 01:25 PM

silver worth rs 1 crore found in general bogie of train

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में करीब एक करोड रुपए की चांदी बरामद की है। बताया जा रहा है की समता एक्सप्रेस से आगरा की ओर जा रहे एक युवक के पास करीब 90 किलोग्राम से अधिक चांदी की...

झांसी (शहजाद खान) : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक ट्रेन के जनरल डिब्बे में करीब एक करोड रुपए की चांदी बरामद की है। बताया जा रहा है की समता एक्सप्रेस से आगरा की ओर जा रहे एक युवक के पास करीब 90 किलोग्राम से अधिक चांदी की सिल्लीयां आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने चेकिंग के दौरान पड़ी है। समता एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर जा रहे संदिग्ध युवक राहुल से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चांदी की कुछ सिल्लीयां एक बोरी में रखकर वह मथुरा ले जा रहा था। उसने बताया कि इससे जुड़े कोई कागज नहीं है और न ही आरोपी कोई कागज दिखा पाया। राहुल ने बताया कि एक व्यापारी को सप्लाई जानी थी इसलिए वह चांदी की सिल्लियों को लेकर आगरा ले जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ी चांदी
बता दें कि RPF और GRP पुलिस को सूचना मिली की समता एक्सप्रेस ट्रेन में एक संदिग्ध व्यक्ति यात्रा कर रहा है और जनरल बोगी में सवार है। इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस जैसे ही उसके पास पहुंची तो उसके पास से दो बोरिया एक बैग बरामद हुआ।पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो उसमें चांदी की सिल्लियां मिली। युवक ने बताया कि उसका नाम राहुल है और वह नागपुर से माल लेकर मथुरा ले जा रहा था। वह एक कोरियर कंपनी में काम करता है। वह आगरा के रहने वाला है। पुलिस की टीम ने बोरियों में रखी चांदी और बैग बरामद करते हुए संदिग्ध युवक राहुल को जीआरपी थाने में ले आई।जब टीम ने चांदी की सिल्लियों की तौल करवाई तो पता चला कि यह माल करीब 90 किलो 500 ग्राम निकाला है। इसके अलावा बरामद किए गए माल में 5 किलोग्राम वजन के पायल भी निकले हैं। वही RPFऔर GRP की टीम सहित वाणिज्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!