mahakumb

दिल दहला देने वाली घटना: पैसों को लेकर पड़ोसियों से हुआ था विवाद, 11 दिन बाद एक बोरे में सिर और दूसरे में मिला धड़

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Feb, 2025 02:45 PM

a young man was shot dead his body was found in two pieces

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां छपरौली से लापता 21 वर्षीय फैसल कुरैशी की हत्या की घटना सामने आई है। फैसल की हत्या उसके पड़ोसियों ने की, जिनसे पैसे की रंजिश थी। 11 दिन बाद बुधवार को उसका शव...

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां छपरौली से लापता 21 वर्षीय फैसल कुरैशी की हत्या की घटना सामने आई है। फैसल की हत्या उसके पड़ोसियों ने की, जिनसे पैसे की रंजिश थी। 11 दिन बाद बुधवार को उसका शव दो टुकड़ों में मिला। एक बोरे में सिर और दूसरे में धड़ देखकर पुलिस भी चौंक गई।

नशीली गोलियां खिलाकर किया गया था फैसल का अपहरण
पुलिस के अनुसार, फैसल का अपहरण कर उसे नशीली गोलियां खिलाई गईं। इसके बाद उसे 3 गोलियां मारी गईं और मांस काटने वाले बुगदे से गर्दन काट दी गई। दोनों बोरों को पत्थर के साथ हिंडन नदी में फेंका गया। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है, और शव भी हिंडन नदी से बरामद किया गया है। मुहल्ले में तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस की तैनाती की गई है।

कास्मेटिक सामान की दुकान पर काम करता था फैसल
फैसल कुरैशी पानीपत में एक कास्मेटिक सामान की दुकान पर काम करता था। वह 13 फरवरी को घर आया था और 15 फरवरी को एक कॉल आने के बाद घर से बाहर गया, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। उसके परिवार ने छपरौली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में, उन्होंने पड़ोस के परवेज के परिवार पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने फैसल की हत्या का राज खोल दिया। जांच में पता चला कि वर्ष 2021 में परवेज और फैसल के बीच बुलेट बाइक की खरीद-फरोख्त को लेकर 4,500 रुपए का विवाद हुआ था, जिसके चलते परवेज के सिर में चोट लगी थी। तभी से परवेज बदले की भावना से भरा हुआ था।

पुलिस ने 6 में से 4 आरोपियों को किया ग‍िरफ्तार
पुलिस ने बताया कि परवेज ने फैसल को एक महिला के माध्यम से छपरौली से बागपत बुलाया। वहां पर उसे नशीली चाय पिलाई गई, फिर उसे चांदीनगर क्षेत्र के हरसिया गांव ले जाकर गोली मारी गई और गर्दन काटी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में परवेज, इमरान, अभिषेक और महिला शमा शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!