Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Mar, 2025 12:46 PM

Meerut News: यूपी के मेरठ जिले के ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पति की बेरहमी से हत्या, शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान...
Meerut News: यूपी के मेरठ जिले के ब्रम्हपुरी थाना क्षेत्र में सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पति की बेरहमी से हत्या, शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान की मां बेटी उसकी इस करतूत से बहुत दुख में है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ही बदतमीज निकली, दामाद सौरभ तो उससे ब्लाइंड लव करता था।
'अच्छा होता कि मुस्कान पैदा ही न होती...'
मुस्कान की मां ने बेटी मुस्कान के लिए सख्त सजा की मांग की और कहा कि सौरभ बहुत अच्छा लड़का था, मेरी बेटी ने बहुत गलत किया है। मैं यह दिखावे के लिए नहीं कह रही हूं, वो बच्चा बहुत अच्छा था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा सौरभ की हत्या के बाद डिप्रेशन में है और भगवान से साहिल के साथ भी बुरा होने की कामना की। मां ने कहा, मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मां ने कहा कि अच्छा होता कि मुस्कान पैदा ही न होती।
'ऐसे इंसान को जीने का कोई हक नहीं...'
मुस्कान की मां और पिता ने कहा कि ''सौरभ मुस्कान से अंधा प्यार करता था, उसने अपनी नौकरी और परिवार के साथ ही करोड़ों की संपत्ति भी छोड़ दी, लेकिन इसके बाद भी हमारी बेटी बदतमीज निकली। बेहद प्यार करने वाले पति को छोड़कर साहिल के चक्कर में पड़ गई। उसने मुस्कान को नशे का आदी बना दिया।' उसी के चक्कर में उसने दस किलो वजन भी घटाया। सौरभ बहुत अच्छा था, मुस्कान दोपहर एक बजे उठती थी। इसके बाद भी सौरभ उसकी हर बात मानता था। उसने एक ऐसे जीवनसाथी को खो दिया जो, उसे खुद से भी ज्यादा प्यार करता था। ऐसे इंसान को जीने का कोई हक नहीं। उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।''