mahakumb

हिंदू व मुस्लिम बंदी जेल के अंदर ही लगाएंगे अमृत स्नान की डुबकी, महाकुंभ में अपने गुनाहों की मांगेंगे माफी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Feb, 2025 04:36 PM

hindu and muslim prisoners will take amrit snan dip inside the jail

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में महाकुंभ के आयोजन में जिला कारागार के बंदी भी शामिल होंगे। त्रिवेणी के जल से स्नान कर बंदी इस महाकुंभ में अपने गुनाहों की माफी मांगेंगे। जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के लिए त्रिवेणी का जल मंगाकर स्नान की व्यवस्था की गई...

Fatehpur News, (मोहम्मद यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में महाकुंभ के आयोजन में जिला कारागार के बंदी भी शामिल होंगे। त्रिवेणी के जल से स्नान कर बंदी इस महाकुंभ में अपने गुनाहों की माफी मांगेंगे। जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के लिए त्रिवेणी का जल मंगाकर स्नान की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ से लाए गए संगम का जल जिला कारागार पहुंचते ही कैदियों में गजब का उत्साह देखने को मिला और बंदियों ने गर्म जोशी के साथ हर हर महादेव के नारे भी लगाए। 21 फरवरी की सुबह को स्नान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्नान को लेकर बंदियों में जबरदस्त उत्साह है।
PunjabKesari
बता दें कि जिला कारागार में वर्तमान समय पर 930 बंदी हैं। जिनमें 898 पुरुष और 32 महिला बंदी है। जिसमें 131 मुस्लिम बंदियों में 3 महिला बंदी हैं। महाकुंभ पर संगम स्नान की इच्छा हर किसी को है लेकिन जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए यह संभव न था। शासन-प्रशासन ने बंदियों को भी महाकुंभ का पुण्य लाभ दिलाने के लिए पहल की। जेल अधीक्षक के निर्देश पर जेल के कुछ कर्मचारी गाड़ियों से प्रयागराज संगम भेजे गए थे और मंगलवार को कैन में भरकर पचास लीटर संगम का जल लेकर आए हैं।
PunjabKesari
फतेहपुर जेल के जेलर अनिल कुमार ने बताया कि आस्था का और धर्म का पवित्र जो उत्साह सारे देश में मनाया जा रहा है उसी के मद्देनज़र कारागार प्रशासन ने गंगा का पवित्र जल संगम से जिला कारागार में लाया गया है। बड़े उत्साह के साथ बंदियों ने इसका स्वागत किया है और पूरे वेद मंत्रोच्चारण के साथ कारागार में जल को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। बंदियां ने हर हर महादेव के उद्घोष के और उत्साह के साथ उन सभी का स्वागत किया है।
PunjabKesari
21 तारीख को प्रातः 8:00 बजे स्नान का समय रखा गया है। सभी धर्म के सभी वर्ग के लोग एक साथ आस्था और धर्म के इस पवित्र संगम के जल को ग्रहण कर स्नान करेंगे और पूर्ण सौहार्द के साथ हम लोग कारागार में बंदियों को स्नान कराएंगे।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!