दिल्ली व मेरठ के बीच जल्द शुरू होगी RRTS रेल सेवा, ट्रैफिक जाम से मिलेगी छूट्टी

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 07 Feb, 2021 12:00 PM

rrts railway service to start between delhi and meerut

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली और मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) रेल सेवा को जल्द शुरू किये जाने के निर्देश दिये हैं। सीएम

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली और मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) रेल सेवा को जल्द शुरू किये जाने के निर्देश दिये हैं। सीएम योगी ने सरकारी आवास पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इण्टर ऑपरेबल कॉरिडोर और मल्टी मॉडल इण्टीग्रेशन के द्दष्टिगत निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए, जिससे आमजन को इस सुविधा का लाभ शीघ्रता से उपलब्ध हो।

बता दें कि आरआरटीएस रेल सेवा तेज गति, उच्च क्षमता, आरामदायक व सुरक्षित होगी। यह ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगी। साथ ही, ऊर्जा उपभोग और प्रदूषण को कम करने में भी सहायक होगी। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का कार्य प्रगति पर है। 82.15 किमी लम्बाई की इस परियोजना की कुल लागत 30,274 करोड़ रुपए है। आरआरटीएस परियोजना के तहत मेरठ में मेट्रो सेवाओं का संचालन किया जाएगा। गाजियाबाद में मल्टीमोडल एकीकरण सम्बन्धी कार्यों पर कार्यवाही की जा रही है। कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में निरन्तर समीक्षा की जा रही है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!