कानपुर मर्डर पर बोले राजभर: भाजपा सरकार में इसे ही ‘रामराज्य’ कहते हैं?

Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Jul, 2020 02:12 PM

rajbhar said on kanpur murder in the bjp government it is called ramrajya

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं।

यूपी डेस्क: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजभर ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं। यह योगी सरकार के नाकामी का ही नतीजा है जो इतनी बड़ी वारदात हुई है। 

अपने पहले ट्वीट में राजभर ने कहा, ‘शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना! योगी राज में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं उन्हें पुलिस और प्रशासन का डर भय नहीं हैं! गुंडों माफियाओं को संरक्षण दे रहीं हैं योगी सरकार!! योगी आदित्यनाथ इस्तीफ़ा दे दीजिये!’

अपने दूसरे ट्वीट में राजभर ने कहा, ‘भाजपा सरकार में इसे ही "रामराज्य" कहते हैं? योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं! यह योगी सरकार के नाकामी का नतीजा हैं। कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मि शहीद, अत्यंत दुखद! ईश्वर आत्मा को शांति दें!’

तीसरे ट्वीट में राजभर ने कहा, ‘केंद्र सरकार तत्काल कानून व्यवस्था बहाल करने हेतु योगी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करें। उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी आपराधिक घटना कानपुर में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि! अपराधियों को जिंदा पकड़कर इनके पीछे किसका हाथ इसका पर्दाफाश होना चाहिए। 

राजभर ने चौथे ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। यूपी में अपराध चरम सीमा पर बढ़ गया है। एके-47 से गोलियॉं बरसाई गईं और पुलिस कर्मियों के हथियार तक लूट ले गये! अगर ये आपराधिक घटना है तो आतंकवादी घटना की परिभाषा क्या होगी? योगी जी इसी को रामराज्य कहते है?’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!