लखनऊ: कुछ रूढ़िवादी विचारधारा के लोग आज भी महिलाओं को चौका बर्तन तक ही सीमित रखना चाहते हैं लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में देश की सेवा दे रही है। इसी कड़ी में आज हम एक महिला अभ्यर्थी की बात करने जा रहे हैं जो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की की फिजिकल परीक्षा में ऐसो शानदार प्रदर्शन किया जो हर किसी महिला पुरुष के लिए बड़ा मोटिवेशन हो सकता हैं।
दरअसल एक महिला अभ्यर्थी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को पास किया। उसके बाद से मेडिकल और फिजिकल के आगरा में बुलाया गया। लेकिन महिला दो महीने से प्रेग्नेंट थी उसके बावजूद भी सभी उसने हार नहीं मानी और महिला अभ्यर्थियों के साथ उसने भी दौड़ लगाई जिसमें उसने 43 सेकेंड पहले ही अपनी दौड़ को पूरा का दिया। जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
आप को बता दें कि पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही थी, जिसमें 14,990 अभ्यर्थी शामिल हो रहे थे। इसमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हाथरस, फिरोजाबाद समेत कई अन्य जिलों से उम्मीदवार आए थे। इस भर्ती प्रक्रिया में एक महिला अभ्यर्थी रश्मि ने भी हिस्सा लिया, जो दो महीने की गर्भवती थी। जब अन्य लोग यह सुनकर हैरान हुए कि एक गर्भवती महिला दौड़ में हिस्सा लेगी, तो रश्मि ने उन्हें अपनी तैयारी और डॉक्टर की अनुमति के बारे में बताया।
डॉक्टर से ली अनुमति और प्रैक्टिस की
रश्मि ने बताया कि उसने इस दौड़ के लिए अपने डॉक्टर से अनुमति ली थी और वह लगातार प्रैक्टिस भी कर रही थीं। भर्ती में मौजूद डॉक्टरों से भी जांच करवाई गई और डॉक्टर की स्वीकृति मिलने के बाद महिला को दौड़ने की अनुमति दी गई। इसके बाद रश्मि ने 2.4 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया, जिसे 14 मिनट में पूरा करना था।
समय से 43 सेकंड पहले पूरी की दौड़
रश्मि ने दौड़ शुरू की और निर्धारित समय से 43 सेकंड पहले ही अपनी दौड़ पूरी कर ली। दौड़ पूरी करने के बाद डॉक्टरों ने फिर से चेकअप किया और सब कुछ ठीक होने पर महिला को राहत की सांस मिली। रश्मि के चेहरे पर खुशी की लहर थी और उसने यह साबित कर दिया कि अगर आत्मविश्वास हो, तो कोई भी मुश्किल काम आसान हो सकता है।
दौड़ में शामिल हुए 1006 अभ्यर्थी
इस भर्ती दौड़ में कुल 1052 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 1006 अभ्यर्थी ही पहुंचे। 30 अभ्यर्थी अनुपस्थित हो गए, जबकि 16 ने अगली तिथि के लिए आवेदन किया। दौड़ में 901 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 105 अभ्यर्थी फेल हो गए।