mahakumb

महोबा में OHT लाइन टूटने से प्रयागराज-झांसी रेल रूट बाधित, महाकुंभ स्पेशल की कई ट्रेनें प्रभावित

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Feb, 2025 03:20 AM

prayagraj jhansi rail route disrupted due to breakage of oht line in mahoba

महोबा के बेलाताल स्टेशन के पास ओवरहेड ट्रैक्शन (OHT) लाइन टूटने के कारण प्रयागराज-झांसी रेलवे रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। घटना के चलते चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा है। इस घटना से जिससे यात्रियों को भारी...

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): महोबा के बेलाताल स्टेशन के पास ओवरहेड ट्रैक्शन (OHT) लाइन टूटने के कारण प्रयागराज-झांसी रेलवे रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। घटना के चलते चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा है। इस घटना से जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की टेक्निकल टीम लाइन के टूटने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
PunjabKesari
बता दें कि झांसी से चलकर प्रयागराज जा रही कुम्भ मेला स्पेशल MKM 19 ओएचटी लाइन के टूटने की वजह से बेलाताल स्टेशन के दो किलोमीटर पहले पोल संख्या 1264/39 के पास खड़ी हो गई। ट्रेन के ड्राईवर ने इस घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी। यात्रियों के अनुसार यह घटना देर रात्रि 10: 45 मिनट के लगभग की है जब ट्रेन बेलाताल स्टेशन के पहले खड़ी हो गई। लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक झांसी प्रयागराज रेल मार्ग प्रभावित रहा। झांसी मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर रेलवे की टेक्निकल टीम को तुरंत घटनास्थल पर रवाना हो गई और ओएचटी लाइन की मरम्मत के कार्य में जुट गई।
PunjabKesari
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर सभी गाड़ियों को रोक दिया गया और लाइन के मरम्मत के कार्य को तेज़ कर दिया गया। रेलवे की टेक्निकल टीम लाइन के टूटने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ट्रेनों का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!