mahakumb

Prayagraj News: UP बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जारी की गई एडवाइजरी, महाकुंभ के कारण प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Feb, 2025 07:16 AM

advisory issued regarding up board examinations

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 अब तक बहुत ही भव्य और उत्साही तरीके से मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने संगम में पहुंच रहे हैं, जिससे प्रयागराज में भीड़ और अव्यवस्था का माहौल बन गया है। इस भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन...

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 अब तक बहुत ही भव्य और उत्साही तरीके से मनाया जा रहा है। लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने संगम में पहुंच रहे हैं, जिससे प्रयागराज में भीड़ और अव्यवस्था का माहौल बन गया है। इस भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं, ताकि सब कुछ सुव्यवस्थित तरीके से चल सके। अब तक महाकुंभ में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। इसी बीच जिले में कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी होनी हैं, जिसके कारण परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए, प्रवीण कुमार तिवारी ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कक्षा 8वीं तक की सभी परीक्षाएं महाकुंभ के बाद आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्र और शिक्षक दोनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ICSE, CISE और यूपी बोर्ड के 8वीं कक्षा के छात्र अब महाकुंभ के बाद परीक्षा देंगे। इन छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, डीएलएड के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है

ICSE और CISE बोर्ड के छात्रों को भी राहत
ICSE और CISE बोर्ड ने यह घोषणा की है कि जिन छात्रों को जाम या भीड़ के कारण परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचने का डर है, उनके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने का आदेश दिया है ताकि शिक्षा की प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। साथ ही, स्कूलों में शिक्षक महत्वपूर्ण कार्यों जैसे DBT और आधार सीडिंग को पूरा करेंगे

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जिसमें 54,32,519 छात्र पंजीकृत हैं। इन परीक्षाओं के दौरान, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। छात्रों से कहा गया है कि वे समय से पहले घर से निकलें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

ICSE की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू, 27 मार्च तक चलेंगी 
ICSE की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो गई हैं। इनका पहला पेपर अंग्रेजी था, और यह परीक्षाएं 27 मार्च 2025 तक चलेंगी। बोर्ड ने छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र में समय से आधा घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी है, ताकि उन्हें कोई भी समस्या न हो। वहीं महाकुंभ के कारण बढ़ी भीड़ और यातायात की समस्याओं का असर शिक्षा प्रणाली पर भी पड़ा है। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन समस्याओं के बावजूद शिक्षा की प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए और छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!