विधानसभा चुनाव में परिवार के ही लोगों ने की थी हराने की कोशिश: शिवपाल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Oct, 2018 03:30 PM

people of the family had tried to defeat the assembly elections shivpal

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में परिवार के ही सदस्यों ने उनकी हार को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में परिवार के ही सदस्यों ने उनकी हार को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

यादव ने जसवंतनगर के रामलीला मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ के मौके पर कहा कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में मेरे परिवार के लोगों ने मेरी खिलाफत की थी। मुझे हरवाने की कोशिश की गई। मेरे ऊपर काफी संकट आए लेकिन शुक्रगुजार हूं अपनी क्षेत्र की जनता का जिन्होंने मुझ पर विश्वास बरकरार रखते हुए मेरी विजय सुनिश्चित की। उन्होंने विधानसभा चुनाव में परिवार के सदस्यों का खिलाफत किए जाने का जिक्र जरूर किया लेकिन किसी सदस्य नाम नहीं लिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में यादव ने जसवंतनगर सीट से एक लाख 26 हजार 834 मत पाए थे जबकि उनके विरोधी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के मनीष यादव पतरे को 74 हजार 218 मत मिले थे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार दुर्गेश शाक्य को मात्र 24509 वोट मिले थे।

यादव ने कहा कि भगवान राम पर भी संकट आया था। जहां उनका राजतिलक हो रहा था, वहीं परिवार में कलह ने उन्हें बनवास करा दिया। भरत जैसे भाई ने राम की खड़ाऊ लेकर राजपाठ चलाया। उन्होंने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। इस क्षेत्र की जनता ने उनका हमेशा साथ दिया। पुलिस यहां के लोगों को बेवजह परेशान कर रही है। अब वह इसके खिलाफ जमकर आवाज उठाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!