Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Apr, 2025 05:39 PM
इटावा के गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर बताया गया की घटना बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम...
Etawah News, (अरवीन): इटावा के गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर बताया गया की घटना बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हर्राजपुरा की है। यहां पर रहने वाला विशाल अपनी पत्नी रोशनी और अपने 3 महीने के बच्चे के साथ में किराए के मकान पर रहता था। विशाल ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार को विशाल और रोशनी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद विशाल घर से बाहर चला गया कुछ देर बाद घर पर पहुंचा तो रोशनी दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यह नजारा देखने के बाद विशाल अपने गांव में ही बने पुश्तैनी मकान पर पहुंचा और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
विशाल की मां ने घटना के बारे में दी जानकारी
विशाल के द्वारा पुश्तैनी मकान में फांसी लगाई जाने के दौरान घर पर कोई नहीं था। विशाल की मां अपने घर पर पहुंची तो देखा कि उसका बेटा फांसी के फंदे पर झूल रहा था। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां रोशनी और विशाल के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विशाल आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था
इस मामले को लेकर विशाल की मां ने जानकारी दी और बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व विशाल की शादी कटफोरी के समीपवर्ती गांव शेखूपुर से रोशनी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विशाल और उसकी पत्नी पहले बकेवर में एक किराये के मकान में रही फिर गांव में ही मकान किराये पर लेकर रहने लगे थे। विशाल आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था साथ ही विशाल के तीन भाई व एक बहिन थी। जिसमें विशाल दूसरे नम्बर का भाई था। मृतक विशाल के तीन माह का बच्चा था जिसका मुडंन संस्कार शुक्रवार को कालिका मंदिर पर होना था।
एसएसपी ने घटना के बारे में दी जानकारी
पति-पत्नी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्राजपुर गांव में गृहकलेश के चलते पहले पत्नी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है उसके बाद पति ने रस्सी से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मामले की जांच पड़ताल में गृहकलेश की बात सामने निकलकर आयी है। मौके पर एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओं भरथना अतुल प्रधान सहित थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता के साथ जाँच पड़ताल की जा रही।