ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में 5 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई, यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी BJP... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 12 Nov, 2022 06:36 AM

next hearing in gyanvapi masjid shringar gauri case will be held on december 5

लखनऊः उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियों शुरू कर दी है। इस सब में बीजेपी एक ऐसा चेहरा खोज रही है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियों शुरू कर दी है। इस सब में बीजेपी एक ऐसा चेहरा खोज रही है, जिससे इस उपचुनाव में उनका ही पलड़ा भारी रहे और उनकी ही जीत हो। इसी के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में 5 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
वाराणसीः वाराणसी के जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश ने ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी मामला उच्च न्यायालय में लंबित रहने के मद्देनजर सुनवाई की अगली तारीख पांच दिसंबर तय

यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी BJP,  कल तय करेगी प्रत्याशियों के नाम
लखनऊः उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियों शुरू कर दी

योगी सरकार ने खोला खजाना, कहा- UP में खिलाड़ियों के आड़े नहीं आएगी धन की कमी
उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए उपकरण से लेकर उनकी तैयारियों, प्रशिक्षण, फिटनेस से लेकर डाइट तक के लिए राज्य सरकार की ओर से खजाना खोल दिया गया है। कमजोर तबके के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से कोई समस्या

मैनपुरी से टिकट के असली हकदार शिवपाल, डिंपल यादव परिवार की बहू, मुलायम परिवार का खून नहीं: शाइस्ता परवीन
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा लगातार सपा पर जुबानी हमला बोल रही है। वहीं पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी

RLD का बड़ा बयान- उद्योगपतियों के दवाब में रहकर फैसले लेती है BJP सरकार
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सभी चीनी मिलों के अब तक चालू नहीं होने का आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने किसान विरोधी रवैये के कारण सदैव ...

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- दो चार दिन में सब पता लग जाएगा
उन्नाव में बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का...

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले-  तिलहन उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाए किसान
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से उत्तर प्रदेश और देश को दलहन और तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि देश आज भी 55 प्रतिशत खाद्य तेल आयात करता है।

अपनी बिरादरी पर बयान देकर निशाने पर आए मंत्री संजय निषाद, समर्थक बोले- जिस थाली में खाया, उसमें कर रहे हैं छेद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद अपनी बिरादरी पर दिए एक बयान को लेकर घिर गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी ही जाति पर चुनावी दौर में पौव्वा और पाउच पर बिक जाने का बयान दिया था। 

बाराबंकी पहुंचे यूपी के मंत्री ए.के. शर्मा, सफाई कर्मचारियों को हाथ जोड़कर किया प्रणाम... कहा- हमें मिलकर करनी है जनता की सेवा
साफ-सफाई की जमीनी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को बाराबंकी दौरे पर पहुंचे यूपी के मंत्री ए.के. शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

रामपुर में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल हुई तेज, 11 नवंबर से शुरु होगी नामांकन की प्रक्रिया
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आजम खान विधायकी बड़ी उठापटक के बाद रद्द हुई है। अब रामपुर सदर सीट भी पर भी उपचुनाव 5 दिसम्बर को होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। इसे लेकर आज कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!