PM बनने के बाद पहली बार यहां आएंगे मोदी, 15 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Feb, 2019 10:15 AM

modi will come jhansi for the first time after becoming pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को प्रस्तावित जनसभा के दौरान लोगों से सीधा संवाद तो करेंगे ही साथ ही बुंदेलखंड में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे, जिसमें से 15 हजार 339 करोड़ रुपए की 8...

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में शुक्रवार को प्रस्तावित जनसभा के दौरान लोगों से सीधा संवाद तो करेंगे ही साथ ही बुंदेलखंड में 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे, जिसमें से 15 हजार 339 करोड़ रुपए की 8 परियोजनाएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के रूप में प्रशासन द्वारा भोजला मंडी क्षेत्र को चुना गया है और जनसभा को सफल बनाने और पूरी व्यवस्था बनाने में पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से लगा है।

PunjabKesariप्रधानमंत्री द्वारा आज जिन 8 परियोजाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा उसमें सबसे महत्वपूर्ण इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी के निदान से जुड़ी है। बुंदेलखंड को पानी उपलब्ध कराने के लिए 9 हजार करोड की पाईप पेयजल योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री इस क्षेत्र के विकास से जुडी 328 करोड की डिफेंस कॉरिडोर परियोजना, 454. 89 करोड की लागत वाली रेल सवारी डिब्बा कार्यशाला, 432.9 53 करोड की झांसी- खैरार-मानिकपुर और खैरार-भीमसेन कॉर्ड लाइन के दोहरीकरण और झांसी महानगर के लिए 600.43 करोड की लागत वाली अमृत योजना की आधारशिला रखेंगे साथ ही रानी लक्ष्मीबाई विश्वविद्यालय में 122. 88 करोड और 40. 51 करोड़ की लागत से बने शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन को लोकार्पण करेंगे।

PunjabKesariसत्ता संभालने के बाद पहली बार झांसी आ रहे प्रधानमंत्री इस बार बुंदेलखंड को इन नई योजनाओं की बड़ी सौगात देकर जाएंगे। प्रधानमंत्री की इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावनाओं के बीच प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है। नगर निगम के पूरा अमला लगातार आयोजन स्थल पर मौजूद है और जनसभा स्थल के समतलीकरण के साथ साथ प्रधानमंत्री के साथ साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टरों के उतरने के लिए 5 हेलीपेड भी तैयार किए गए हैं।

PunjabKesariप्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सभा स्थल को सजाने और संवारने का काम हालांकि प्रशासन कर रहा है लेकिन एसपीजी ने पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है और पूरी तैयारियों का वह ना केवल जायजा ले रहा है बल्कि एसपीसी के निर्देशन में सभा स्थल में जरूरी बदलाव भी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड को डिफेंस कॉरिडोर और रेल कोच फैक्ट्री की जो दो बड़ी सौगात देने जा रहे हैं ,उसके बारे में रैली में पुहंचने वाले सभी लोगों को जानकारी मुहैया कराने के लिए एक प्रर्दशनी का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रर्दशनी आम लोगों के लिए खुली रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!