mahakumb

Meerut News: छात्रा को जीन्स-टीशर्ट पहनना पड़ा भारी, कॉलेज आते-जाते पड़ोसी युवक करते अभद्र टिप्पणी, विरोध करने पर दबंगों ने किया हमला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Feb, 2025 09:27 PM

meerut news wearing jeans and t shirt proved costly for the student

मौजूदा वक़्त में हर किसी को अपने तरीके से जीवन व्यतीत करने की आजादी समाज दे रहा है। जहां सरकार के द्वारा भी ये बात कही जाती है कि किसी के भी जीने के तरीके पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती है लेकिन इन सब दावों के बीच में एक ऐसा सनसनीख़ेज़ मामला मेरठ में...

Meerut News, (आदिल रहमान): मौजूदा वक़्त में हर किसी को अपने तरीके से जीवन व्यतीत करने की आजादी समाज दे रहा है। जहां सरकार के द्वारा भी ये बात कही जाती है कि किसी के भी जीने के तरीके पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती है लेकिन इन सब दावों के बीच में एक ऐसा सनसनीख़ेज़ मामला मेरठ में सामने आया है जहां एक छात्रा के जींस पहनने पर दबंगों के द्वारा की गई ज़्यादती के चलते छात्रा के घर पर दबंगों के द्वारा चढ़ाई करते हुए छात्रा और उसके परिजनों के साथ जमकर अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके चलते छात्रा पढ़ाई छोड़कर अब घर में कैद होने को मजबूर है। छात्रा के घर पर दबंगों के द्वारा चढ़ाई कर अभद्रता करने का वीडियो भी सामने आया है जिसमे दबंग छात्रा और उसके परिजनों से जमकर अभद्रता कर हमला कर दिया।
PunjabKesari
छात्रा पढ़ाई छोड़कर घर में कैद होने को मजबूर
दरअसल, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली छात्रा एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची। जहां छात्रा ने बताया कि पास के ही रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के लोग उसके पहनावे से नाराजगी रखते हैं क्योंकि छात्रा जींस पहनती है और यही बात इन दबंगों को नागवार गुज़रती है। जिसके चलते वो छात्रा के जींस पहनने से आपत्ति जताते हैं और उस पर अभद्र टिप्पणियां भी किया करते हैं। साथ ही छात्रा का आरोप है कि उसके जींस पहनने के चलते इन दबंगों के द्वारा न केवल जींस पहनने पर रोक लगाई गई बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके डर के चलते छात्रा पढ़ाई छोड़कर घर में कैद होने को मजबूर हो गई है। दबंगों के इसी व्यवहार के चलते छात्रा अपना मकान छोड़कर लोहियानगर थाना क्षेत्र कि एक कॉलोनी में शिफ्ट हो गई जहां छात्रा ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
PunjabKesari
दबंग छात्रा और उसके परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी दबंग छात्रा और उसके परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और समझौता न करने पर छात्रा के भाई को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया। इस दौरान छात्रा ने आरोप लगाया की थाना पुलिस से भी उसने न्याय की गुहार लगाई लेकिन महीनों तक थाने के चक्कर लगाने के बावजूद थाना पुलिस ने उसे न्याय नहीं दिया है जिसके चलते छात्रा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एसएसपी के दरबार में न्याय के गुहार लगाई है। वहीं आला पुलिस अधिकारियों ने छात्रा को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
PunjabKesari
एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में पहले ही थाना लिसाड़ीगेट में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!