Edited By Ramkesh,Updated: 23 Oct, 2024 06:50 PM
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को...
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र में जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को कुछ व्यक्तियों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस धवहा गांव पहुंची और उसने घायलों को चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 70 वर्षीय रामचंद्र नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी है और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। सिंह ने कहा कि इस घटना में नामजद पांच आरोपियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के धवहा गांव में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के साथ की गई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत तथा कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटना अति-दुखद एवं निंदनीय है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करे तथा पीड़ित परिवार की पूरी मदद भी करे।'