mahakumb

मायावती ने बीएसपी कार्यकर्ताओं की दी सलाह, कहा- कांग्रेस के बड़बोले नेता से सावधान रहने की जरूरत

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Mar, 2025 02:34 PM

mayawati advised bsp workers said need to be cautious

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और उनके भतीजे को लेकर कई दिनों से टिप्पणी करके सुर्खियों में रहे पूर्व सांसद उदित राज का बिना नाम लिए बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज’ के हित को समर्पित सामाजिक संगठनों...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और उनके भतीजे को लेकर कई दिनों से टिप्पणी करके सुर्खियों में रहे पूर्व सांसद उदित राज का बिना नाम लिए बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज’ के हित को समर्पित सामाजिक संगठनों द्वारा कांग्रेस के एक बड़बोल/बिगड़ैल नेता के बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट तथा उसके आयरन लेडी नेतृत्व के विरुद्ध टीका-टिप्पणी करने की तीव्र निंदा व भर्त्सना करके अपनी जागरूकता का परिचय देने का स्वागत। लोगों से भी सावधान रहने की अपील।

उन्होंने कहा कि दिनांक 15 मार्च को मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील की है।  पार्टी के इन कार्यक्रमों को लेकर लखनऊ स्थित ’बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र’ जहां उनकी अस्थि कलश स्थापित है व यूपी स्टेट कार्यालय का भी आज सुबह मेरा दौरा व निरीक्षण किया गया।

उन्होंने इसके अलावा, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पहले कुछ मज़ारों व धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किए जाने के बाद अब राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने की ख़बर की काफी चर्चा। सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाई से जरूर बचे।


ये भी पढ़ें:-उदित राज ने मायावती पर बोला हमला, कहा- भाजपा के दबाव में काम रह रही है बसपा सुप्रीमो

लखनऊ:  कांग्रेस नेता उदित​ राज ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आकाश आनंद को दो बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय समन्वयक बनाना और फिर पार्टी से निकालना इस बात को दर्शाता है कि बसपा का संचालन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती बिना दबाव के ऐसे ‘आत्मघाती' कदम नहीं उठातीं। बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों अपने भतीजे को बसपा से निष्कासित कर दिया था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!