जानिए कौन हैं रणधीर बेनीवाल जिस पर मायावती ने जताया भरोसा, दी बड़ी जिम्मेदारी

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Mar, 2025 12:58 PM

know who is randhir beniwal on whom mayawati expressed

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती इन दिनों काफी पारिवारिक उलझनों में फंसी हुई दिखाई दें रही हैं, क्योंकि मायावती ने  अपने छोटे भाई आनंद कुमार के स्थान पर दल के वरिष्ठ नेता रणधीर बेनीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी है।...

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती इन दिनों काफी पारिवारिक उलझनों में फंसी हुई दिखाई दें रही हैं, क्योंकि मायावती ने  अपने छोटे भाई आनंद कुमार के स्थान पर दल के वरिष्ठ नेता रणधीर बेनीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को यह ऐलान करते हुए कहा, "काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेटर (राष्ट्रीय समन्वयक) भी बनाया गया था, ने पार्टी के हित के मद्देनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है।

बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें रहेंगे आनन्द कुमार
मायावती ने आगे कहा, "ऐसे में आनंद कुमार पहले की ही तरह बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे। अब उनकी जगह उ प्र के ज़िला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है।

रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल बेनीवाल बने रहेंगे नेशनल कोआर्डिनेटर
उन्होंने कहा, "इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

रणधीर बेनीवाल कौन हैं?
रणधीर सिंह बेनीवाल सहारनपुर के रहने वाले हैं, बेनीवाल जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.  रणधीर बेनीवाल का राजनीतिक सफर बसपा के साथ लंबे समय से जुड़ा रहा है, जहां उन्होंने संगठनात्मक स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. रणधीर बेनीवाल को पार्टी में सक्रियता और समर्पण के लिए जाना जाता है. वे उत्तर प्रदेश में बसपा के लिए जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं और खासकर जाट बहुल क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं। मायावती ने इन्हें पंजाब का प्रभारी भी बनाया था। अब एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!