विकास की गति 2030 तक ऐसे ही बनी रही तो भारत विश्व के टॉप 3 देशों में गिना जाएगा: राजनाथ

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Aug, 2018 10:40 AM

india will be counted among top 3 countries at the pace of development rajnath

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं। इससे गांव और गरीब के बीच विश्वास का भाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर राष्ट्र नहीं रहा है, बल्कि उसकी गिनती अब ताकतवर देशों में होती है। अब दुनिया में भारत...

लखनऊ: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं। इससे गांव और गरीब के बीच विश्वास का भाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर राष्ट्र नहीं रहा है, बल्कि उसकी गिनती अब ताकतवर देशों में होती है। अब दुनिया में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विकास की गति 2030 तक ऐसे ही बनी रही तो भारत विश्व के शीर्ष तीन देशों में गिना जाएगा। अगर भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है तो इसमें अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक सबका योगदान लेना होगा।

लखनऊ में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त द्वारा सभी ऋण खाता धारकों के लिए शुरू की गई निशुल्क आर्यावर्त दुर्घटना सह विकलांगता बीमा योजना का शुभारंभ करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ऐसी योजनाओं का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि उन्होने एक बार कहा था कि जन सामान्य के बीच काम करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने निभाई है। सभी सरकारों ने अपनी सोच और सामर्थ के आधार पर ग्रामीण विकास के लिए काम किया है। केंद्र की राजग सरकार ने पिछले 4 वर्षों में इस दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक, जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, किसानों की आय को बढ़ाकर दोगुना करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लागत को कम करना होगा। उन्होंने कहा कि 2018 तक उर्वरकों की लागत में कमी आई है और इसकी उपलब्धता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर गांव तक पर्याप्त बिजली पहुंचे, किसानों को अपेक्षाकृत सस्ती दर पर बिजली मिल सके और न्यूनतम समर्थन मूल्य कुल लागत का कम से कम डेढ़ गुना हो।

वित्तीय समावेशन को सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी बताते हुए सिंह ने कहा कि सरकार ने आम आदमी को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आज देश में साढ़े इक्कतीस करोड़ से ज्यादा लोगों का बैंक में खाता है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में पूरी दुनिया में बैंकों में कुल जितने खाते खोले गए उसमें 55 प्रतिशत हिस्सा भारत का है। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पर खासतौर से ध्यान दिया है और अटल पेंशन योजना और फसल बीमा योजना जैसी योजनाएं शुरू की। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति के अंदर भविष्य के प्रति भरोसा होता है तो उसकी कार्य क्षमता बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया स्वीकार कर रही है कि भारत सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्था है। दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्था में भारत छठवें पायदान पर है। उन्होंने कहा कि अगर विकास की गति 2030 तक ऐसे ही बनी रही तो भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया का एक ताकतवर देश बन गया है और इसके प्रति सम्मान का भाव पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास की हर गतिविधि में सभी का सहयोग होना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!