Edited By Purnima Singh,Updated: 26 Jan, 2025 05:47 PM
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-18 पर एक युवक दुकान पर बिरयानी खा रहा था। इस दौरान उसके खाने में कीड़ा निकला। युवक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी। खाद विभाग की टीम...
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-18 पर एक युवक दुकान पर बिरयानी खा रहा था। इस दौरान उसके खाने में कीड़ा निकला। युवक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी। खाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बिरयानी और चटनी का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट 2 सप्ताह में आएगी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि संचालक बिना लाइसेंस के यहां दुकान चला रहा था।
बिक्की किंग नाम से चला रहा था दुकान
नोएडा सेक्टर-18 मार्केट में विक्की किंग के नाम से वेज बिरयानी की दुकान है। काफी लंबे समय से यह दुकान यहां संचालित की जा रही है। एक शख्स ने दोपहर को यहां बिरयानी का ऑर्डर दिया। जिसके बाद उसे बिरयानी दी गई। 2-3 चम्मच खाने के बाद उसकी बिरयानी में कीड़ा निकला। उसने दुकानदार से इसकी शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने इग्नोर कर दिया। फिर युवक ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
मौके पर पहुंची खाद विभाग की टीम ने बिरयानी का सैंपल लिया। संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा गया, जिसे वह नहीं दिखा सका। जिलके बाद दुकान को बंद कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक हुसैन शाह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकानदार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस उसका वेरिफिकेशन भी कर रही है। भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।