विधानसभा के सामने बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Sep, 2018 09:26 AM

elderly attempted suicide in front of assembly know the whole case

शनिवार सुबह करीब 11.45 बजे प्रतापगढ़ जिला के आसपुर देवसरा थाने के पूरे धनी गांव का रहने वाला अरुण कुमार उपाध्याय (52) अचानक हजरतगंज थाना क्षेत्र के तहत पड़ती विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने पहुंचा और....

लखनऊ: शनिवार सुबह करीब 11.45 बजे प्रतापगढ़ जिला के आसपुर देवसरा थाने के पूरे धनी गांव का रहने वाला अरुण कुमार उपाध्याय (52) अचानक हजरतगंज थाना क्षेत्र के तहत पड़ती विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने पहुंचा और उसने अपने थैले से मिट्टी का तेल जैसे ही निकाला वैसे ही महिला सिपाही शिवकुमारी और सुस्मिता की नजर उस पर पड़ गई। दोनों सिपाहियों ने उसे दबोच लिया और कोतवाली को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और अरुण कुमार को कोतवाली ले गई। जहां उसके प्रार्थना पत्र को देखकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

जमीन पर किया दबंगों ने कब्जा
अरुण कुमार ने बताया कि उसकी भूमि गाटा संख्या 239, 296 संपूर्ण में उप जिलाधिकारी पट्टी द्वारा धारा 144ए दंड प्रक्रिया संहिता में पारित आदेश 11 जून 2018 का अनुपालन न किए जाने के कारण भूमि से उसे बेदखल करते हुए विपक्षी को पुलिस कब्जा करने के लिए शह दी जा रही है। उप जिलाधिकारी पट्टी के आदेश की अवहेलना किए जाने की सूचना जिलाधिकारी प्रतापगढ़ एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के साथ ही उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र अरुण कुमार भेज चुका है। अरुण कुमार ने 10 अक्तूबर 2017 को थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ में अपराध संख्या 314 अंतर्गत धारा 154 सीआरपीसी दर्ज कराई। अरुण कुमार का कहना है कि दबंगों के डर से उसने उक्त भूमि से पलायन भी कर लिया लेकिन धमकियों से परेशान होकर वह लखनऊ पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!