छात्रवृति देने की घोषणा संत समाज को नहीं आई रास, मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार से पूछी ‘अल्पसंख्यक की परिभाषा’

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Jun, 2019 03:17 PM

declaration of scholarship to saint society did not come

ईद के दिन नरेंद्र मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय 5 करोड़ छात्रों को छात्रवृति देने की घोषणा की थी। जिसके बाद सरकार की इसी मंशा पर अखिल भारतीय संत समिति ने अपने उस पत्र के जरिए सवाल खड़ा किया है, जिसमें उन्होंने ना केवल मौजूदा सरकार से....

वाराणसी(विपिन मिश्रा): ईद के दिन नरेंद्र मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय 5 करोड़ छात्रों को छात्रवृति देने की घोषणा की थी। जिसके बाद सरकार की इसी मंशा पर अखिल भारतीय संत समिति ने अपने उस पत्र के जरिए सवाल खड़ा किया है, जिसमें उन्होंने ना केवल मौजूदा सरकार से अल्पसंख्यक की परिभाषा पूछी है, बल्कि वर्ष 2002 में सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े फैसले में कि अल्पसंख्यक की स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर ना होकर तय की जानी चाहिए को लागू करने की भी मांग की है। क्योंकि देश में 8 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यकों की तरह रह रहा है।

प्रधानमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, गृह मत्रालय और अल्पसंख्यक आयोग को 9 बिंदुओं पर पत्र लिखने वाले अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ही एक जन एक राष्ट्र की भावना की बात कही गई है। इसलिए अल्पसंख्यक शब्द की परिभाषा कहीं से संविधान में तो नहीं है। दिसंबर 1992 में कांग्रेस सरकार द्वारा पहली बार अल्पसंख्यक आयोग का गठन संसद में प्रस्ताव लाकर किया गया और यह संविधान की मूल अवधारणा के विरुद्ध था।

ऐसे में सवाल है कि भारत में अल्पसंख्यक कौन है? चाहे संयुक्त राष्ट्रसंघ का चार्टर देखिए ना तो उसके अनुसार और ही दुनिया के जिन देेशों ने अल्पसंख्यक की परिभाषा दी है उसके अनुसार भी मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं हो सकता। सुप्रीम कोर्ट की सांविधानिक बेंच ने 2002 में यह कहा है कि अल्पसंख्यक की स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि राज्य स्तर पर ही तय की जानी चाहिए। क्योंकि भारत के 8 राज्यों जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, पंजाब, लक्षद्वीप, नगालैंड, अरुणांचल प्रदेश और मणिपुर में हिंदू भी अल्पसंख्यक हैं। ये ढाई प्रतिशत से लेकर 38 प्रतिशत तक ही यहां हिंदू हैं। तो क्या इस कानून के तहत मिलने वाले लाभ को हिंदू अल्पसंख्यक लेने का हकदार नहीं है?

क्या इन 8 राज्यों में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सरकार की ओर से दी जानी वाली सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए। अभी सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर चुनाव के दौरान अल्पसंख्यक आयोग से मांग की है कि राज्यवार अल्पसंख्यक की परिभाषा राज्यवार तय करके बताइए और हम सरकार से यहीं मांग कर रहें हैं। इसलिए सरकार छात्रवृति अल्पसंख्यकों को बांटे हमें खुशी है, लेकिन उसमें 8 राज्यों का अल्पसंख्यक हिंदू भी हो और सुप्रीम कोर्ट के तय मापदंडों का पालन हो, यहीं देश का संत समाज चाहता है।

उन्होंने कहा कि हमारे दिमाग में अल्पसंख्यक का मतलब मुसलमान बैठा दिया गया है जो गलत है। तो अल्पसंख्यकों की राजनीति ने देश को ऐसे जगह लाकर खड़ा कर दिया है कि जिन-जिन राज्योंं में हिंदू अल्पसंख्यक है वे देश से टूटने के कगार पर आकर खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके समिति में केंद्रीय मार्गदर्शक दल की बैठक 19-20 जून को हरिद्वार में होने वाली है। स्वभाविक है कि हिंदू हितों का प्रश्न उठेगा और हिंदू हितों और राष्ट्रवाद के कारण ये सरकार बनी है तो इसलिए इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। लेकिन समय पर बताना और जागरूक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!