2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी, एक हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Apr, 2023 11:33 AM

cm yogi will come to gorakhpur on 2 day tour

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 2 दिवसीय दौरे पर 8 अप्रैल को गोरखपुर (Gorakhpur) आएंगे। जहां CM योगी एक हजार करोड़ की 237 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे....

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 2 दिवसीय दौरे पर 8 अप्रैल को गोरखपुर (Gorakhpur) आएंगे। जहां CM योगी एक हजार करोड़ की 237 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री गोरखनाथ पुल और पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक फोरलेन सड़क का भी शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें...
दिवंगत मुलायम सिंह यादव को आज मिलेगा 'पद्म विभूषण', अखिलेश यादव ग्रहण करेंगे सम्मान


200 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे CM योगी
बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी गोरखपुर आएंगे। जहां वह एक हजार करोड़ की 237 परियोजनाओं लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। जिनमें से 293 करोड़ की लागत वाली 37 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 712 करोड़ की लागत से बनने वाली 200 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें गोरखनाथ पुल, पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक फोरलेन सड़क, सुरगहना में पाली-पीपीगंज मार्ग पर ओवरब्रिज, पीपीगंज-जसवल बाजार रेल ओवरब्रिज और जंगल कौड़िया क्षेत्र के एक विद्यालय परियोजनाएं शामिल है।

ये भी पढ़ें...
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की छापेमारी से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, सीज किए 28 ओवरलोड ट्रक


फोरलेन निर्माण पर 277 करोड़ रुपए होंगे खर्च
जानकारी के मुताबिक, पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक फोरलेन निर्माण पर 277 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसका निर्माण कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा।  यह फोरलेन अप्रैल 2024 तक बन जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फोरलेन 25 मीटर चौड़ा होगा और इसके दोनों साइडों पर पक्के नाले का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके साथ ही गोरखनाथ रोड पर ओवरब्रिज के समानांतर एक और ओवर ब्रिज बनाया जाएंगा। जिससे लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। इस पुल को बनाने के लिए करीब 178 करोड़ रुपए के खर्च किए जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!