मायावती के भतीजे आकाश आनंद समेत 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Apr, 2024 10:37 AM

case filed against 4 people including mayawati s

सीतापुर: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को सीतापुर (Sitapur) में एक चुनावी...

सीतापुर: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को सीतापुर (Sitapur) में एक चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

भाजपा चोरों की पार्टी हैः आकाश आनंद
बता दें कि बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने रविवार को सीतापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की तुलना कथित रूप से तालिबान से की थी। उन्होंने कहा, "यह उत्तर प्रदेश सरकार बुलडोजर सरकार और देशद्रोहियों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और अपने बुजुर्गों को गुलाम बनाती है, वह आतंकवादी सरकार है। अफगानिस्तान में तालिबान ऐसी सरकार चलाता है।" उत्तर प्रदेश अपराध अभिलेख ब्यूरो की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आनंद ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। आनंद ने रैली में कहा कि भाजपा चोरों की पार्टी है, जिसने चुनावी बांड के जरिए 16,000 करोड़ रुपये हड़प लिए।

'रैली में हिंसा भड़काने वाले भाषण देना आचार संहिता का उल्लंघन है'
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आनंद, पार्टी उम्मीदवार महेंद्र यादव, श्याम अवस्थी, अक्षय कालरा और रैली के आयोजक विकास राजवंशी के खिलाफ धाराओं 171 सी (चुनावों पर अनुचित प्रभाव), 153 बी (राष्ट्रीय-एकीकरण के लिए हानिकारक आरोप, दावे), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (चुनाव के सिलसिले में वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रैली के दौरान हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा वाले भाषण दिए गए और यह आचार संहिता का उल्लंघन है, इसलिए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीतापुर में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!