'मुफ्त अनाज देकर लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश...', केंद्र सरकार की फ्री राशन योजना पर मायावती ने साधा निशाना

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Jan, 2024 01:03 PM

an attempt to enslave people by giving

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) का आज यानी 15 जनवरी को जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ (Lucknow) स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने सरकार पर जमकर...

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) का आज यानी 15 जनवरी को जन्मदिन है। इस अवसर पर उन्होंने लखनऊ (Lucknow) स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह आरोप लगाया कि ''मुफ्त अनाज देकर सरकार लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है।''

PunjabKesari
मायावती ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ''बसपा ने चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया। हमने अल्पसंख्यक, गरीब, मुस्लिम, किसान और अन्य मेहनतकश लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जिन्हें सरकारें नाम बदलकर अपना बनाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन सरकारों के जातिवादी होने के कारण यह काम नहीं हो पा रहा है। वर्तमान समय में कोई काम नहीं दिख रहा और मुफ्त में राशन देकर लोगों को गुलाम बनाया जा रहा है।''

PunjabKesari
मायावती ने साधा सरकार पर निशाना
बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, सरकार लोगों को रोजगार के साधन देने के बजाय मुफ्त में थोड़ा सा राशन देकर लोगों को मोहताज बना रही है। जबकि हमारे कार्यकाल में अपनी सरकार के दौरान हमने वर्तमान सरकार की तरह लोगों को मोहताज नहीं बनाया। हमने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन दिए। हमने लोगों को सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा करने का मौका भी दिया, लेकिन वर्तमान समय में यह होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार धर्म और संस्कृति की आग में राजनीति कर रही है, जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः जन्मदिन के मौके पर मायावती ने किया बड़ा ऐलान, बोलीं- 'बीएसपी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव'.... अखिलेश ने बदला गिरगिट की तरह रंग
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेंगी और अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश ने गिरगिट की तरह रंग बदला है। हमें गिरगिट की तरह रंग बदलने वालों से सावधान रहना होगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!