कांग्रेस के प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने के बाद भी कल अयोध्या जाएंगे अजय राय, बोले- 'सबके राम, चलो अयोध्या धाम'

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Jan, 2024 04:15 PM

ajay rai will go to ayodhya tomorrow

UP Congress News: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या (Ayodhya) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराये जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पार्टी...

UP Congress News: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या (Ayodhya) के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराये जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai), कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे एवं अन्य नेताओं के साथ अयोध्या जाएंगे। अजय राय ने पहले कहा था कि लगभग 100 पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ वह 15 जनवरी यानी 'मकर संक्रांति' (Makar Sankranti) पर अयोध्या में पूजा करेंगे। लेकिन, अब पार्टी ने अब 2,000 से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाने की घोषणा की है।

PunjabKesari
बता दें कि 2 हजार कार्यकर्ता के साथ अयोध्या जाने पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा, "हमने किसी को भी अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित नहीं किया है। यह स्वैच्छिक है, लेकिन बात सभी जिला इकाइयों में फैल गई है और कईयों ने कहा है कि वे शामिल होंगे। लखनऊ से 2,000 के अलावा, अयोध्या के आसपास के जिलों से भी कई लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।" जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा के पीछे का विचार प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में कांग्रेस की उपस्थिति को स्पष्ट करना है। कांग्रेस ने कहा, 'हम इसलिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जा रहे है। क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमें हिंदू विरोधी के रूप में देखा जाए।

PunjabKesari
कांग्रेस ने दिया ये नारा  
अयोध्या जाने वाले नेताओं में उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना', पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और फैजाबाद के पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी.एल. पुनिया और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। अजय राय ने इस यात्रा से पहले 'सबके राम, चलो अयोध्या धाम' का नारा दिया। इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि ‘‘हमारा यह कार्यक्रम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से अलग है। हम 'मकर संक्रांति' पर जा रहे हैं।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!