mahakumb

तेज रफ्तार का कहर : स्कूटी सवार दादा-पोते को कार ने रौंदा, मौके पर मौत, महाकुंभ में स्नान कर लौटते समय हुआ हादसा

Edited By Purnima Singh,Updated: 21 Feb, 2025 07:42 PM

a speeding car crushed a grandfather and grandson riding a scooter

भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी जा रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को तेज गति से गुजर रही कार (स्कॉर्पियो) ने पीछे से रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति और उसके पोते की मौके पर ही मौत हो...

भदोही : भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी जा रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को तेज गति से गुजर रही कार (स्कॉर्पियो) ने पीछे से रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति और उसके पोते की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाकांत यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में जंगीगंज ओवरब्रिज पर तेज गति से गुजर रही स्कॉर्पियो कार ने स्‍कूटी सवारों को रौंद दिया और इसके बाद चालक वाहन के साथ भाग गया। यादव ने बताया कि इस हादसे में प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के निवासी सचिन पासी (25) और उसके दादा सीताराम पासी (70) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के मुन्ना तिवारी (58) घायल हो गये। घायल तिवारी को यहां अस्पताल से वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 

यादव ने बताया कि तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर काशी विश्वनाथ जा रहे थे, लेकिन जंगीगंज ओवर ब्रिज पर स्कॉर्पियो कार ने पहले पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े, इसके बाद कार सवार तीनों को रौंदते हुए भाग गए। उन्‍होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!