mahakumb

मिशनरियों का "मिशन मुस्लिम": धर्म परिवर्तन के लिए 20...शादी कराई तो 15 हजार, हर काम का देखें लिस्ट

Edited By Imran,Updated: 05 Mar, 2025 12:22 PM

20 thousand for changing religion  15 thousand for getting married

यूपी में मिशनरियों के द्वारा 'मिशन मुस्लिम' धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। इसके लिए हर जिले में मिशनरियों को तैनात किया गया है जो हर काम के लिए धनराशि देते हैं। बता दें कि । पूरे परिवार का धर्मांतरण कराने वाले को 20 हजार तो धर्म बदलने वाले युवक से शादी...

मिशनरियों का मिशन मुस्लिम: यूपी में मिशनरियों के द्वारा 'मिशन मुस्लिम' धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। इसके लिए हर जिले में मिशनरियों को तैनात किया गया है जो हर काम के लिए धनराशि देते हैं। बता दें कि । पूरे परिवार का धर्मांतरण कराने वाले को 20 हजार तो धर्म बदलने वाले युवक से शादी कराने पर 15 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इनका साथ हर जिले में कुछ चर्चित स्कूल और प्रतिष्ठित संस्थान हवाला एजेंट के रूप में कार्य करते हुए मिशनरियों तक मोटी धनराशि पहुंचा रहे हैं, जिसका उपयोग धर्मांतरण में किया जा रहा है। इसके लिए गांव स्तर पर प्रचारक नियुक्त किए गए हैं। 

आर्थिक परेशानी और बीमारी को दूर करने का लालच
प्रचारक का काम आर्थिक परेशानी और बीमारी को दूर करने का लालच देकर लोगों को प्रार्थना सभा में लाना है। मिशनरियों ने हर वर्ग के अनुसार प्रचारक नियुक्त किया है, जिससे उन्हें समझाने और धर्मांतरण के लिए राजी करने में आसानी होती है। यह पूरा अभियान प्रचार, पास्टर और पादरी के मध्यम से चल रहा है।  सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार इन्हें कुछ चर्चों से भी पैसे मिलने की जानकारी सामने आई है। आईबी के पूर्व अधिकारी संतोष सिंह बताते हैं कि धर्मातरण के पूरे जाल को समझने के लिए जोशुआ प्रोजेक्ट की वेबसाइट को देखना होगा। अध्ययन के नाम पर धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। 
श्रावस्ती में सामने आया पंजाब का कनेक्शन 

पंजाब मॉडल पर धर्मांतरण की आशंका सच
उत्तर प्रदेश में पंजाब मॉडल पर धर्मांतरण की आशंका सच साबित होने लगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण के प्रयास में जिस हरीश सिंह के शामिल होने की बात सामने आई है, उसने पंजाब में करीब पांच वर्ष पहले ही धर्म बदल लिया है। वहां से गांव लौटा तो झोपड़ी में ही हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित से गायब हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने शिकंजा कसा तो वह घर से गायब हो गया। एसपी घनश्याम चौरसिया के अनुसार मामले की जांच के लिए सीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है।

धर्मांतरण के लिए जिलों में मजबूत नेटवर्क: 
धर्मातरण के लिए जिलेवार टीमें बनाई गई हैं। प्रदेश में सर्वाधिक टीमें प्रयागराज में काम कर रही हैं। 

जिला    सक्रिय टीम 
श्रावस्ती    310 
बहराइच    374 
बलरामपुर    330 
गोंडा    340
अंबेडकरनगर    347 
सीतापुर    326
अयोध्या    333 
महराजगंज    398
सिद्धार्थनगर    345 
अमेठी    317 
रायबरेली    323
पीलीभीत    346
प्रयागराज    443

देवीपाटन मंडल में पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता
नेपाल सीमा से सटे देवीपाटन मंडल के संवेदनशील श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर और गोंडा में धर्मांतरण के मामले में पुलिस सक्रिय हुई है। पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि चारों जिलों के एसपी से कहा गया है कि धर्मांतरण के मामले पर नजर रखें और त्वरित कार्रवाई करें। संदिग्ध लोगों का विवरण तैयार करें। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाएं


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!