Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Oct, 2024 07:27 AM
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो 26 अक्टूबर 2024 की रात 9:40 बजे का है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर लगे दूध के बड़े-बड़े गोलटों से दूध निकालकर एक बर्तन...
Moradabad News: (सागर रस्तौगी) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो 26 अक्टूबर 2024 की रात 9:40 बजे का है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर लगे दूध के बड़े-बड़े गोलटों से दूध निकालकर एक बर्तन में नाप रहा है। इसी दौरान नजर आता है की वह दूध निकालने के दौरान उसमें थूक रहा है।
'थूक जिहाद' का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह वीडियो थूक जिहाद के नाम से तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया है। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की वायरल वीडियो मुरादाबाद के थाना कटघर कोतवाली इलाके के देवापुर गांव का है। जहां आलम नाम का व्यक्ति प्रदीप गुप्ता नाम के व्यक्ति के घर दूध देने आता है।
मामले में पुलिस कर रही तहरीर का इंतजार: एसपी सिटी
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की बात उन्होंने पुलिस के संज्ञान में होने की पुष्टि की है लेकिन, एसपी सिटी ने यह भी कहा है कि अभी तक किसी ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस इस मामले में जांच कर आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।