Love marriage करनी हिना को पड़ी मंहगी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Jul, 2017 03:03 PM

hina talreja adnan khan facebook police

कौशांबी: कौशांबी की कोखराज पुलिस ने चर्चित हना तलरेजा हत्याकांड का में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  पुलिस का दावा है कि हिना की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पति अदनान खान ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया था।

कौशांबी: कौशांबी की कोखराज पुलिस ने चर्चित हना तलरेजा हत्याकांड का में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  पुलिस का दावा है कि हिना की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पति अदनान खान ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद हिना का शव खेतों में फेंक दिया था ताकि पुलिस को शक न हो।
PunjabKesari
फेसबुक से हुई थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि फेसबुक के जरिए इलाहाबाद के शाहगंज की रहने वाली हिना की मुलाकात अदनान खान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बन चुके थे। जनवरी 2017 में दोनों ने शादी कर ली। अदनान के घरवाले हीना से खुश नहीं थे इसलिए उसने दूसरी शादी कर ली। जब हीना को  दूसरी शादी की जानकारी हुई तो उसने अपने पति की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अदनान ने पुलिस के सामने हीना से माफी मांगी और उसको किसी तरह मनाकर घर ले आया। 4 जुलाई को अदनान खाँ अपने दो साथियों के साथ हिना को एक ढाबे में खाना खिलाने के बहाने से लाया और गोली मारकर हत्या कर दी।
PunjabKesari
अदनान ने कबूल कर लिया जुर्म 
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अदनान खां ने अपना इकबालिया जुर्म कबूल कर लिया। अदनान का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से हिना उसको ब्लैकमेल कर रही थी इसी लिए उसने हिना तलरेजा का अपने साथियों के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। अदनान ने वारदात में संलिप्त अपने दो अन्य साथियों की बात भी कबूल की है।
PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!