Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Aug, 2017 06:49 PM

देश में ‘ब्लू व्हेल’ गेम से मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और केरल के बाद अब उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 13 साल के स्टूडेंट ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
हमीरपुर: देश में ‘ब्लू व्हेल’ गेम से मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और केरल के बाद अब उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 13 साल के स्टूडेंट ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि 'ब्लू व्हेल' के टास्क पूरा करने के लिए उसने ये कदम उठाया है। पेरेंट्स उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के मुताबिक, यहां के मौदहा कस्बे में रहने वाले विक्रम सिंह का इकलौता बेटा पार्थ (13 साल) जयपुरिया स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता था। रविवार शाम को पार्थ पापा के मोबाइल में ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक कमरे में गया और बेड के ऊपर कुर्सी रखकर गमछे के सहारे पंखे से लटक गया। परिजनों ने कुछ देर बाद पार्थ को आवाज लगाई। जब वह घर में नहीं मिला तो विक्रम उसके कमरे में पहुंचे। जहां वो बेटे को फंदे पर लटका देख दंग रह गए। फौरन उसे नीचे उतारकर हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने पार्थ को डेड बताया।
डांटने पर चोरी-छिपे खेलता छा गेम
विक्रम ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से पार्थ मोबाइल पर गेम खेल रहा था। उसे कई बार टोका और डांटा। इसके बाद वो चोरी-छिपे गेम खेलने लगा। रविवार को उसे दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना था, जिसके लिए सुबह से ही तैयारी कर रहा था। मां उसके लिए मिठाई बना रही थी, लेकिन इसके पहले ही बेटे ने सुसाइड कर लिया।
क्या कहना है पुलिस का?
इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फिलहाल मौत के पीछे गेम खेलने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, बच्चे की बॉडी पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला।
क्या है 'ब्लू व्हेल' गेम?
बता दें कि रूस में बने इस गेम से अबतक सैंकड़ों स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं। इस गेम के आखिरी राउंड में जीत के लिए सुसाइड करना पड़ता है वह भी मौत की नई स्टाइल में। हालांकि ब्लू व्हेल गेम खेलने वाले को सातवें लेवल पर घर छोडऩे का टॉस्क दिया जाता है। इसके बाद जैसे लेवल बढ़ता है रिस्क भी उतनी ही बढ़ती जाती है।