Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Feb, 2025 01:04 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र की एक युवती की शादी 6 महीने पहले धौलपुर के व्यापारी से हुई थी। पति का परचूनी का थोक व्यवसाय है। लेकिन शादी...
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के एत्माद्दौला क्षेत्र की एक युवती की शादी 6 महीने पहले धौलपुर के व्यापारी से हुई थी। पति का परचूनी का थोक व्यवसाय है। लेकिन शादी के 4 महीने बाद ही पत्नी ने आत्महत्या की धमकियां देना शुरू कर दिया, जिससे पति और उसका परिवार तनाव में आ गया। पत्नी की धमकियों से परेशान होकर स्वजन ने उसे घर और संपत्ति से बेदखल कर दिया। इसके बाद पत्नी ने 2 सप्ताह पहले पुलिस में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न की शिकायत की थी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। काउंसलिंग के दौरान पति ने अपनी पत्नी को वापस घर लाने के लिए एक अजीब शर्त रख दी। उसने कहा कि पत्नी के मायके वाले भी उसे घर और संपत्ति से बेदखल करें, तभी वह उसे वापस ले जाएगा। इसके बाद पत्नी के मायके वालों ने लिखित में यह दिया कि वे अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रखेंगे और उसे कॉल नहीं करेंगे, केवल बेहद जरूरी स्थिति में उसके मोबाइल पर कॉल कर सकते हैं। मायके वालों द्वारा यह शर्त मानने के बाद पति ने पत्नी को माला पहनाई और दोनों ने एक नए सिरे से अपना गृहस्थ जीवन शुरू करने का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पति ने पत्नी को पुलिस लाइन से अपने साथ ले लिया।
परामर्श केंद्र में चर्चा का विषय बन गया यह मामला
बताया जा रहा है कि परिवार परामर्श केंद्र की नोडल प्रभारी, अपर पुलिस उपायुक्त पूनम सिरोही ने बताया कि रविवार को काउंसलिंग के लिए 30 दंपतियों को बुलाया गया था। काउंसलिंग के बाद 15 दंपतियों में सुलह हो गई, जबकि बाकी मामलों में समाधान के प्रयास जारी हैं। इस काउंसलिंग के दौरान पति की अजीब शर्त ने सबका ध्यान आकर्षित किया और यह परिवार परामर्श केंद्र में चर्चा का विषय बन गया।