mahakumb

वैशाली से LJP प्रत्याशी वीणा देवी का नामांकन वैध, RJD की आपत्ति खारिज

Edited By prachi,Updated: 25 Apr, 2019 01:00 PM

vaishali nominates ljp candidate veena devi valid rejects rjd s objection

बिहार के वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) उम्मीदवार वीणा देवी का नामांकन पत्र वैध पाया गया है। गुरुवार को उनकी उम्मीदवारी को निर्वाची पदाधिकारी ने सही ठहराया है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे से चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म...

मुजफ्फरपुर: बिहार के वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) उम्मीदवार वीणा देवी का नामांकन पत्र वैध पाया गया है। गुरुवार को उनकी उम्मीदवारी को निर्वाची पदाधिकारी ने सही ठहराया है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे से चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म हो गया है। वहीं राजद उम्‍मीदवार डॉ. रधुवंश प्रसाद सिंह ने चुनाव आयोग के फैसले को लेकर असंतोष जताया है।

सुनवाई को लेकर सुबह नौ बजे ही दोनों पक्ष अपने- अपने अधिवक्ताओं के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पहुंच गए थे। इस दौरान राजद उम्मीदवार डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह व उनके चुनाव अभिकर्ता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ से पक्ष रखा गया। सुनवाई के बाद राजद उम्मीदवार की ओर से दाखिल आपत्ति को खारिज कर दिया गया।

वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोजपा उम्मीदवार वीणा देवी के नामांकन पत्र पर आई आपत्ति के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके नामांकन पत्र की स्क्रूटनी तत्काल स्थगित कर दी थी। इसके बाद बुधवार की दोपहर वीणा देवी के नामांकन पत्र को रद करने की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। देर शाम राजद उम्मीदवार डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह भी समाहरणालय पहुंचे और वीणा देवी का नामांकन रद करने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। 
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!