मुख्यमंत्री ध्वजारोहण कर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे गणतंत्र दिवस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jan, 2018 01:43 PM

cm will celebrate republic day with itbp soldiers

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने आवास में ध्वजारोहण करने के उपरान्त परेड ग्राउंड में राजकीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय आवास पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा फहराया। सीएम ने इस अवसर पर अपने अधिकारियों को शपथ दिलाई। इसके उपरान्त परेड ग्राउंड में राजकीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद उत्तरकाशी के चाइना बार्डर नेलांग वैली आईटीबीपी के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम इन सैनिकों के कारण खुद को सुरक्षित महसूस करते है। यह सैनिक किसी भी तरह की परिस्थितियों में हमारी सदैव रक्षा करते है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक अधिकारियों को भी बधाई दी। इसके दौरान सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान के निर्माताओं को नमन किया।
PunjabKesari
सीएम ने कहा कि सरकार जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखकर राज्य का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को मिलकर उत्तराखंड को देश के विकसित राज्यों में शामिल करने के लिए संकल्प लेना चाहिए। इसके लिए देश के युवाओं को पूर्ण रूप से योगदान देने की आवश्यकता है।   
PunjabKesari

 

 

 

 

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    176/4

    18.4

    Royal Challengers Bangalore

    173/6

    20.0

    Chennai Super Kings win by 6 wickets

    RR 9.57
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!