उन्नाव रैली में बोले अखिलेश, हमारे बनाए एक्सप्रेस-वे पर उतरता है सुखोई विमान

Edited By ,Updated: 15 Feb, 2017 02:32 PM

sukhoi aircraft descends on our creations expressway  akhilesh

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि....

उन्नाव:समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि बुआ जी ने हार स्वीकार कर ली है, विपक्ष में बैठने का तैयार हैं। यूपी चुनावों के मद्देनजर उन्नाव में एक रैली को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तारीफ करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी से आग्रह करूंगा कि वह इस पर 20 तक चल लें। मुझे यकीन है इसके बाद वह खुद भी साइकिल पर ही बटन दबाएंगे। यादव ने उन्नाव के बांगरमऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकर कर ली है। उन्होंने कहा कि बुआ जी (मायावती ) ने विपक्ष में बैठने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पत्थर वाली सरकार पर कभी भरोसा न करना कब पलटी खा जाए और किसके साथ मिलकर सरकार बना लें। जिन लोगों के साथ समझौता न करने की बात कर रही है उन्हीं के साथ मिलकर प्रदेश में 3 बार सरकार बना चुकी है।

भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी
यादव ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। क्या लोगों को अपने ही पैसों को लेने के लिए लाइन में सारे दिन खड़े रहना ही अच्छे दिन हैं। भाजपा सरकार अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी। नोटबंदी के बहाने उसने सभी को लाइन में लगा दिया। गरीबों को 15 लाख रुपए देने के नाम पर बैंक खाते खुलवा लिए। सारा पैसा जमा करा लिया गया। गरीबों के खाते मे 15 लाख न सही बल्कि 15 हजार रुपए ही डलवा देते। उन्होंने कहा कि बैंक की लाइन में लगे कई लोगों की जान चली गई। मृतकों के परिजनों को प्रदेश सरकार ने 2 लाख रुपए देकर आर्थिक मदद करने का काम किया। राज्य सरकार ने गरीब मजदूर, महिलाओं के लाभ के लिए 102, 108 एम्बुलेंस तथा पुलिस की 100 डायल शुरू की है। फिर से सरकार बनने पर एक करोड़ लोगों को विधवा, विकलांग, और वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रुपए के हिसाब से दिलाई जाएगी। किसानों की दुर्घटना लाभ बीमा की राशि पांच लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दी जाएगी।

एक लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनने पर मजदूरों के लिए भी बीमा दुर्घटना लाभ शुरू किया जाएगा। गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर और प्राईमरी स्कूल के बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में दूध, फल और घी भी दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्टफोन देकर उसके माध्यम से सभी को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा। रोजगार के अवसर बढ़ाएं जाएंगे। एक लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी। यादव ने कहा कि पैसा कभी काला धन नहीं होता बल्कि लेन-देन काला- सफेद होता है। आपसी सहयोग से ही कालेधन और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाया जा सकता है। सपा सरकार 55 लाख महिलाओं को पेंशन दे रही है। विधवाओं और विकलांगों को भी पेंशन दे रही है। सरकार बनने पर सभी को एक-एक हजार रुपए पेंशन दी जाएगी तथा महिलाओं को बस में आधा किराया देना होगा। प्राइमरी स्कूल के बच्चो को ड्रेस, प्लेट और बैग दिये हैं। बच्चों को स्कूल में हर महीने में एक बार मिल्क पावडर और एक लीटर देशी घी दिया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!