हमीरपुर-जालौन बॉर्डर पर हजारों मजदूरों ने काटा हंगामा, जिला प्रशासन ने नहीं ली सुध

Edited By Umakant yadav,Updated: 17 May, 2020 01:48 PM

workers ruckus at hamirpur jalaun border district administration did not improve

कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्य या एक शहर से दूसरे शहर जाने का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हां इन मजदूरों के लिए सरकार जरूर फिक्रमंद...

हमीरपुर: कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों का एक राज्य से दूसरे राज्य या एक शहर से दूसरे शहर जाने का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हां इन मजदूरों के लिए सरकार जरूर फिक्रमंद हुई और प्रशासनिक अमले को इनकी बेहतरी के आदेश जारी किए हैं। लेकिन बावजूद इसके गुजरी रात से हजारों मजदूर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जालौन बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। इसी बीच आज सुबह उन्होंने जमकर हंगामा भी काटा। जिससे स्टेट हाइवे जाम हो गया लेकिन अब तक प्रशासनिक अमले ने कोई सुध नहीं ली है।
PunjabKesari
रात से ही स्टेट हाईवे पर लगी सैकड़ो वाहनों की लंबी कतार
बता दें कि यह तस्वीर हमीरपुर जालौन बॉर्डर की है। कुरारा विकासखण्ड के सरसई गांव में पड़ने वाले इस बार्डर में गुजरी रात से यहां से निकलने वाले मजदूरों को रोक लिया गया। रात से सुबह हो गई लेकिन कोई नतीजा न निकलता देख मजदूरों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और पूरे स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। वहीं कल रात से सैकड़ो वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
PunjabKesari
भूखे-प्यासे तड़प रहे मासूम बच्चे व मजदूर
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वो कल रात से यहाँ इस हाईवे पर फंसे है। उन्हें खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी। वो भूखे-प्यासे तड़प रहे हैं। उनके साथ छोटे और मासूम बच्चे भी है जो भूख प्यास से बिलख रहे हैं।
PunjabKesari
सरकार द्वारा बसों से भिजवाने की व्यवस्था को मजदूरों ने नकारा
वहीं मज़दूरों का कहना है कि वो साधन से ही घर जाएंगे क्योंकि इसके लिए उन्होंने रुपया खर्च किया है। सरकार द्वारा बसों से भिजवाने की व्यवस्था को इन्होंने नकार दिया है। फिलहाल इलाके के इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह ने 5 बसों को भेज कर कुछ मज़दूरों को उनके गंतत्व तक पहुंचने का इंतज़ाम ज़रूर किया है लेकिन मज़दूरों की नाराज़गी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!