mahakumb

'आंखें निकाल लेंगे...' सुभासपा नेता की पिटाई से भड़के अरूण राजभर, सरकार-प्रशासन को दे दी धमकी

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Mar, 2025 12:47 PM

will take out your eyes   arun rajbhar furious over beating

Ballia: बलिया में पीला गमछा लगाए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता की थाने में जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर भड़क गए और आर-पार के मूड में है...

Ballia (अश्वनी सिंह): बलिया में पीला गमछा लगाए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता की थाने में जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर भड़क गए और आर-पार के मूड में है। उन्होंने तल्ख तेवर में सरकार और प्रशासन को खुली धमकी दी और कहा, पीला गमछा से जिन्हें तकलीफ है, जिनकी आंखें नहीं काम कर रही है तो भारतीय सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ता उनके आंख निकाल लेंगे। कार्यकर्ताओ के सम्मान में सरकार से भी लड़ना होगा तो लड़ेंगे जरूरत पड़ी तो सरकार से अलग होने पर विचार करेंगे। फिलहाल, पुलिस अधीक्षक ने सुभासपा नेता से अभद्र वेव्हार करने के मामले में दरोगा व एक कांस्टेबल को ससपेंड किया है।

जानिए पूरा मामला
बता दें कि बलिया के बांसडीह तहशील में सुभासपा के बांसडीह विधानसभा के प्रभारी उमापति राजभर को SDM के स्टेनो की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसका विरोध किया तो स्टेनो ने बांसडीह कोतवाली में तैनात दरोगा को बुलवाकर नेता को थाने में ले जाकर जमकर पिटाई करवा दीं। सुभासपा नेता की थाने में पिटाई की खबर सुनते ही सूबे के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने काफी भड़क गए। उन्होंने कहा,  हमारे कार्यकर्ता हमारा सम्मान है अगर उनके कार्यकर्ता को निर्दोष पीटा गया तो वह दरोगा बांसडीह थाने में ही नहीं, अलुया के किसी थाने में बैठने के लायक नहीं रहेगा।

'आर पार की होगी लड़ाई...'
राजभर ने कहा, सुभासपा के कार्यकर्ता बम-बारूद लेकर नहीं चलते है उनके कार्यकर्ता गरीब है। पीला गमछा से जिनको तकलीफ हो रही है, जिनकी आंखें काम नहीं कर रही है तो इनके कार्यकर्ता उनकी आंखें निकाल लेंगे। राजभर ने कहा, अगर उनके कार्यकर्ताओ के सम्मान के साथ खिलवाड़ जोग तो लड़ाई आर पार की होगी। कार्यकर्ताओ के लिए सरकार से भी लड़ना होगा तो लड़ेंगे, जरूरत पड़ेगा तो सरकार से अलग होने पर भी विचार करेंगे। अब लड़ाई do ओर die की होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!